Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

आज़म खान की स्वर्गीय मां पर 420 का केस हुआ दर्ज

by | Jul 4, 2025

रामपुर: समाजवादी पार्दी  के सांसद आज़म खान  की मुश्किलें कम ही नही हो रही हैं। अब उनकी स्वर्गीय मां पर भी 420 का केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आज़म की मां पर धारा 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा किया गया है।

इससे पहले रामपुर में  सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में आज़म खान के बड़े बेटे मोहम्मद अदीब खान सहित 37 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

ज्ञात रहे कि करीब 6 साल पहले सांसद आजम खान की मां अमीर जहाँँ बेगम का देहांत हो चुका है।

नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तहरीर पर थाना गंज पर 37 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। इसमें धारा 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा किया गया है।

 बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पिछले दिनों फांसी घर की जमीन पर कब्जे को लेकर रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी।

शिकायत मिलने के बाद डीएम आंजनेय सिंह ने जमीन की जांच करवाई  जिसमें जांच के बाद जमीन, श्रेणी 7 (सरकारी) जमीन पाई गई थी। साथ ही यह भी सामने आया कि दो लोगों ने करीब 30 लोगों को ये जमीन बेची थी। इस मामले में आज़म खान की सांसद पत्नी तंजीन फातिमा और उनकी बहन पर आरोप लगाया गया था।

शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने बताया  कि उस जमीन पर कब्जा है।  अभी हमने सिर्फ कागज देखे हैं, इसकी जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद जो भी निष्कर्ष (नतीजा) आएगा, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

मीरवाइज फारूक ने अपनी रिहाई के लिए बॉन्ड पर किये हस्ताक्षर

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारूक के अलावा चार अन्य कश्मीरी नेताओं को जमानत का बॉन्ड भरा कर रिहा कर दिया गया है। मीरवाईज मौलवी उमर फारुक के अलावा नेशनल कांफ्रेंस के दो पूर्व विधायक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स कांफ्रेंस से जुड़े...

जम्मू कश्मीर में बनाया जा रहा है खौफ का माहौल

जम्मू कश्मीर: भारत प्रशासित कश्मीर में बीते कई घंटों से हलचल बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। सरकार की ओर से घाटी में मौजूद तमाम पर्यटकों और अमरनाथ यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने की सूचना जारी की गई। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा...

बाबरी मध्यस्थता फेल होने पर अफसोस: जमीयत उलेमा हिन्द

अयोध्या विवाद  हिन्दुस्तान का एक अहम मुद्दा है,इस पर बिना किसी भेदभाव के सिर्फ कानूनी तौर पर फैसला होना चाहिए :- मौलाना अरशद मदनी (अध्यक्ष, जमीयत उलेमा हिन्द) नई दिल्ली : अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद में मध्यस्थता विफल रही है। अब इस मामले में 6 अगस्त से...