Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

शिक्षित युवा पीढ़ी से ही देश का विकास संभव – उमैर जलाल

by | Jul 4, 2025

[highlight]

प्रयागराज : मउआइमा एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना वसीम मज़ाहिरी नाज़िम मदरसा नाज़िम अबु बक्र सिद्दीक ने कहा कि शिक्षा एक अनमोल मोती है और किसी भी समाज और देश के विकास के लिए उसकी युवा पीढ़ी को  स्वावलम्बी होना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा हासिल करने के लिए इस्लाम धर्म में बहुत जोर दिया गया है, लेकिन अफसोस हमारे नौजवान इसकी अहमियत नहीं समझते और दुख तो इस बात का है जिस नशे-शराब की लत को इस्लाम ने हराम बताया है हमारे इलाके के नौजवान इसी बुराई में लिप्त पाए जाते है जिससे उनकी जिन्दगी बर्बाद हो रही है। हमारी और आपकी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सीधे रास्ते पर लेकर आए। शिक्षा के द्वारा ही यह संभव है कि हम हमारी आने वाली नस्लों को नशे जैसी गलत आदतों की लत से बचा सकते है।

वहीं दुसरी ओर मुफ्ती फज़लुर्रहमान इलाहाबादी ने कहा, “सफलता कठिनाईयों के बगैर हासिल नहीं होती है इसलिए हमें शिक्षा के मैदान में बहुत काम करने की ज़रुरत है यह एक त्रासदी है कि हमारा मऊआइमा कज़्बा इस मैदान बहुत पीछे है।”इन्होनें छात्रों से अपील की है कि पढ़ लिख कर हमारे देश के विकास के साथ हमारे कौम की खिदमत भी कीजिए।

सोसायटी के अध्यक्ष अल्ताफ हुसेन का कहना है कि इस सोसायटी का मकसद युवाओँ को शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।

सोसायटी के रहनुमा उमैर जलाल ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीँ है। युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। मऊआइमा क़स्बे के युवाओं में शिक्षा के नूर को रोशन करने के लिए मैं हर तरह की मदद करने को तैयार हुँ।  समाज में शिक्षा का बढ़ावा देकर ही युवा पीढी को सफलता की तरफ ले जाना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा, ‘कि आप लोग मेरे छोटे भाईयों की तरह हो आपके भविष्य को संवारना मेरी जिम्मेदारी है उसे उठाने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हुँ, लेकिन आप लोग शिक्षा हासिल करने के लिए कोशिश और मेहनत करें।‘

बैठक की शुरुआत क़ारी मोहम्मद ने कुरान की तिलावत से हुई। तेज बरसात के बावजूद भारी इस बात का सबुत थी कि इस समुदाय के नौजवान आगे बढ़ना चाहते है। हाफिज मोहम्मद साकिब, हाफिज दानिश, सैफ अंसारी, अर्हम आरिफ, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद ज़ैद, सलमान सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुफ़्ती फजलुर्रहमान इलाहाबादी की दुआ पर मीटिंग का समापन हुआ।

[/highlight]

 

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

मीरवाइज फारूक ने अपनी रिहाई के लिए बॉन्ड पर किये हस्ताक्षर

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारूक के अलावा चार अन्य कश्मीरी नेताओं को जमानत का बॉन्ड भरा कर रिहा कर दिया गया है। मीरवाईज मौलवी उमर फारुक के अलावा नेशनल कांफ्रेंस के दो पूर्व विधायक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स कांफ्रेंस से जुड़े...

आज़म खान की स्वर्गीय मां पर 420 का केस हुआ दर्ज

रामपुर: समाजवादी पार्दी  के सांसद आज़म खान  की मुश्किलें कम ही नही हो रही हैं। अब उनकी स्वर्गीय मां पर भी 420 का केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आज़म की मां पर धारा 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा किया गया है। इससे पहले...

जम्मू कश्मीर में बनाया जा रहा है खौफ का माहौल

जम्मू कश्मीर: भारत प्रशासित कश्मीर में बीते कई घंटों से हलचल बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। सरकार की ओर से घाटी में मौजूद तमाम पर्यटकों और अमरनाथ यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने की सूचना जारी की गई। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा...