गर्मियों में हर घर हर परिवार की पसंद ‘रूह अफजा’ इस बार बाजार से गायब है. इस बार गर्मी दस्तक दे चुकी है और रूह अफजा की कहीं कोई खबर नहीं है.
खबरों कि माने तो रूह अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के मालिकों के बीच आपसी विवाद की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि कंपनी इस तरह की खबर को खारिज कर रही है. लेकिन कंपनी कुछ कहे फिलहाल बाजार से रूह अफजा गायब है.
दुकानदारों का कहना है कि ऑर्डर के बावजूद कंपनी सप्लाई नहीं कर रही है. ऐसे में असली वजह क्या है ये साफ नहीं हो पाया है.
इस मसले को लेकर जब हमने हमदर्द कंपनी से बात की तो कंपनी का कहना है कि प्लांट में टेक्निकल खराबी की वजह से रूह अफजा का प्रोडक्शन रोक दिया गया था. कंपनी का कहना है कि अगले हफ्ते से बाजार में रूह अफजा फिर ग्राहकों को आसानी से मिलने लगेगा.