आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज़ ने आज यानी 17 अप्रैल की रात से अपनी सारी उड़ानें अस्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा की है.
जेट एयरवेज़ की ओर जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि भारतीय ऋणदाताओं के संघ की ओर से भारतीय स्टेट बैंक ने जेट को सूचित किया है कि संघ अंतरिम फ़ंडिंग के लिए उनके अनुरोध पर विचार करने में असमर्थ है.
इसके बाद जेट एयरवेज़ ने कहा है कि वह आपातकालीन फ़ंडिंग न मिलने के कारण तेल और अन्य ख़र्चों के लिए पैसे नहीं दे पाएगी जिसके कारण विमान परिचालन संभव नहीं है.
इस संकट के कारण जेट के 20 हज़ार कर्मचारियों की नौकरी दांव पर लगी हुई है. जेट एयरवेज़ ने कहा है कि वह अब एसबीआई और भारतीय क़र्ज़दाताओं के संघ की नीलामी प्रक्रिया का इंतज़ार करेगी.
संघ की ओर से जो जवाब मिला है उसके बारे में भी जेट एयरवेज़ ने साफ़ किया है. कंपनी ने बताया है कि 10 मई 2019 तक बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा ताकि कंपनी को बचाया जा सके.