यूपी के सहारनपुर में गठबंधन की रैली जारी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की पहली संयुक्त रैली में गठबंधन नेताओं को सुनने आए लाखों की संख्या में लोगों का मैं स्वागत करती हूं। उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ को देखकर मोदी जी पगला जाएंगे।
सहारनपुर के चुनावी महत्त्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार का आगाज यहीं से शुरू किया और महागठबंध भी। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 17.22 लाख मतदाता हैं, जिनमें करीब 6 लाख मुसलमान हैं यानी एक-तिहाई से ज्यादा।
ऐसे में यह तय है कि सहारनपुर में मुसलमानों का झुकाव जिस ओर होगा, उसी की जीत पक्की होगी। यही वजह है कि बीजेपी एंटी मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में करने में लगी है, तो महागठबंधन और कांग्रेस एंटी-मोदी वोट बैंक को अपने पक्ष में गोलबंदी करना चाहते हैं।
यहां त्रिकोणीय मुकाबला है इमरान मसूद (कांग्रेस) और फैजुल रहमान (BSP)। इनके मुकाबले में बीजेपी के मौजूदा सांसद राघव लखन पाल हैं। एक तरफ इमरान मसूद का क्षेत्रीय मुसलमानों पर अपना प्रभाव है, तो दूसरी तरफ फैजुल रहमान को मायावती और अखिलेश की राजनीतिक गठबंधन की ताकत मिल रही है।