कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि किसी भी परिस्थिति में नागरिकता संशोधन विधेयक को फिर से संसद में पेश नहीं होने दिया जाएगा। राहुल गांधी ने बुधवार को असम के लखीमपुर और नगालैंड के दीमापुर में रैली को संबोधित किया जहाँ उन्होने कहा कांग्रेस सत्ता में आई तो पूर्वोत्तर राज्यों के विशेष श्रेणी दर्जे को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करने के भाजपा सरकार के प्रयास को एक हमला करार दिया।
उन्होंने कहा यह विधेयक यहां के मूल लोगों, संस्कृति और विचारों पर एक हमला है। हम इसके विरोध के दौरान पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़े रहे और हमने सुनिश्चित किया कि राज्यसभा में यह विधेयक पारित न हो।