Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

कोकीन और फर्जी पासपोर्ट वीजा का गोरख धंधा करने वाली गैंग का पर्दाफाश

by | Jul 4, 2025

मुंबई एंटी नारकोटिक सेल की ज़बरदस्त कार्रवाई

शाहिद अंसारी न्यूज़ एक्सप्रेस

मुंबई। मुंबई ऐंटी नारकोटिक सेल ने 2  नाईजेरियन मूल के नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से पास्पोर्ट वीजे और कई देश के स्टैंप के साथ साथ कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया हैं।पुलिस के मुताबिक यह ऐंसी गैंग है जो कि मादक पदार्थ की तस्करी बडे पैमाने पर  करती हैं और इस गोरख धंधे को बढाने के लिए फर्जी पास्पोर्ट वीजे तय्यार करती हैं।मुंबई एंटी नारकोटिक सेल के प्रमुख डीसीपी किशोर जाधव के मुताबिक नरीमन पॉइंट इलाके में एक जानकारी के तहेत मुंबई एंटी नारकोटिक सेल ने एक आरोपी को जब गिरफ्तार किया तो उस दौरान उसके पास 50 ग्राम कोकीन मिली तलाशी लिए जाने के बाद उसके पास 10 पासपोर्ट बरामद हुए।छानबीन  जब आगे बढती है तो इस बात की जानकारी पुलिस को होती है की इसका साथी ठाणे जिले के नए गाँव इलाके में रहता है पुलिस की टीम जब वहां पहुँची तलाशी के दौरान वहां पर एक कंप्यूटर प्रिंटर और कई देश के पासपोर्ट वीजा स्टैम्प मुहर बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार करलिया।पुलिस ने जब सारे पासपोर्ट की गिनती की तो इनकी संख्या 32 है जबकि वीजे की संख्या 25 के आस पास बताई जा रही जो भारत समेत और दुसरे कई देशों के हैं ।
फिलहाल पुलिस ने इसकी जानकारी नाएजीरयन दूतावास को दी है..साथ में  ATS  क्राइम ब्रांच  और सेंट्रल नारकोटिक को भी दी है ताकि किसी को किसी भी तरह की पूछताछ करनी हो तो वह करसकते हैं।क्योंकि इस मामले में अबतक दो गिरफ्तारियां हुई हैं पुलिस के मुताबिक जांच का दायरा जैसे जैसे सख्त होते जाएगा इस मामले में और भी गिरफ्तारियां मुमकिन हैं क्योंकि यह अक अंतर्राष्ट्री गैंग है जिसके सदस्य पूरे देश मे फैले हुए है और इनके तार भारत समेत कई दुसरे देशों से जुड़े हैं ।

Recent Posts

नई पीढ़ी को कारोबार के करीब लाना और हलाल-व्यापार को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है

दानिश रियाज़ देश के अग्रणी युवा पत्रकारों में से एक है  जिन्होंने देश में आर्थिक जागरुकता लाने के लिए मईशत मीडिया प्राईवेट लिमिटेड की स्थापना की है। उर्दू भाषा में जहाँ इन्होंने मासिक पत्रिका “बैनुल इक्वामी मईशत”(अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था), दैनिक अखबार मईशत की...

    What a beautiful message for humans! pic.twitter.com/wTgK4b9uGF — Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) August 1, 2019