शाहिद अंसारी न्यूज़ एक्सप्रेस
मुंबई । मुंबई सेन्ट्रल रेल्वे स्टेशन पर टिकट की कला बाजारी करने के मामले में हाल ही में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।छानबीन आगे बढ़ी तो पुलिस ने दांतों तले उँगलियाँ दबा लीं।कियोंकि इस गैंग की सरगना एक महिला है । रहीमुननिसा शेख उर्फ दिल्ली वाली भाभी ( 55 साल ) को रेल्वे पुलिस ने इस गैंग को चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है रहीमुननिसा शेख उर्फ दिल्ली वाली भाभी की है इसकी उम्र 55 साल है कई महीनों से रेल्वे टिकिट की धोखाधड़ी मामले में रेल्वे पुलिस छानबीन कर रही थी जिसमें 15 से ज्यादा दलालों को अबतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है छानबीन आगे बढती है तो रेल्वे पुलिस को पता चलता है की इस गैंग की सरगना यही है।पुलिस ने रहीमुननिसा शेख उर्फ दिल्ली वाली भाभी के नाम से जानी जाने वाली इस महिला सरगना को गिरफ्तार करलिया मुंबई सेंट्रल रेल्वे पुलिस निरिक्षक राजेद्र त्रिवेदी के मुताबिक दिल्ली वाली भाभी के नेटवर्क मुंबई से लेकर दिल्ली तक जुड़े हुवे है ।
पुलिस ने इसे गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन पुलिस की माने तो यह गैंग बहुत बड़ी है जो भाभी के इशारों पर काम करती है भाभी 20 साल से टिकट की कालाबाजारी का कारोबार करती है इस दौरान कई बार भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन यह हमेशा पुलिस की पहुच से दूर हो जाती थी 20 साल से टिकट की कालाबाजारी करने वाली भाभी इससे पहले एक बार गिरफ्तार भी हुई लेकिन पुलिस भाभी के गोरख धंधों पर अंकुश लगाने में हमेशा असफल रही
अक्सर हो लोग मुंबई सेन्ट्रल से दिल्ली के टिकिट लेने के लिए जब इन दलालों से संपर्क करते यह वीआईपी कोटे के नाम पर टिकिट यात्री को उस वक़्त देते जब ट्रेन स्टेशन से छूटने लगती जल्दबजी में यात्री टिकिट नहीं देख पाते थे ट्रेन छोट जाने के बाद जब यात्री अपना टिकिट देखते थे तो टिकिट मुंबई सेंट्रल से वडोदरा तक का ही रहता था और इस वीआईपी के नाम पर यह दलाल एक यात्री से कम से कम 2 हज़ार रुपये लेते थे ।
इसका नाम भाभी इसलिए पड़ा की यह हमेशा दिल्ली रूट के टिकिट की कालाबाजारी करती है इस दौरान इसने एक दिल्ली वाले शख्श से शादी करली इसलिए इसका नाम दिल्ली वाली पड़ गया फ़िलहाल पुलिस इस गोरख धंधों के तार और कहाँ कहाँ जुड़े हैं इसका पता लगा रही है और भाभी से पूछताछ कर रही है ।