By Maeeshat News
अगर आपसे कोई कहे कि आप पेट्रोल सिर्फ 30 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीद पाएंगे तो पक्का आपको ये मजाक ही लगेगा, लेकिन ये कोई मजाक नहीं है। दरअसल पेट्रोल की कीमतें हर भारतीय नागरिक के बजट का एक मोटा हिस्सा हजम कर जाती हैं। चाहे आपके पास बाइक या कार हो या न हो लेकिन पेट्रोल की कीमतें आपको भी प्रभावित कर जाती हैं।
वहीं कुछ सालों बाद अब ऐसा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि अगले पांच सालों के बाद आप पेट्रोल 30 रुपए प्रति लीटर खरीद पाएंगे। दरअसल ऐसा दावा किया है तकनीकी और इसके प्रभाव का अध्ययन करने वाले अमेरिका के मशहूर फ्यूचरिस्ट यानी की भविष्यवादी टोनी सीबा ने।
आपको बता दें कि अमेरिका के ही इस प्रोफेशनल ने दावा किया था कि दुनिया में सोलर पावर का बूम होगा। टोनी ने ये दावा तब किया था जब आज के मुकाबले सोलर पावर की कीमतें 10 गुणा थी। टोनी का आकलन सही साबित हुआ और सोलर पावर की कीमतों में गिरावट हुआ और आज दुनिया भर में सोलर पावर पेट्रोलियम पदार्थों का विकल्प बन चुका है।
अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, टोनी सीबा सिलिकन वैली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं साथ ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी क्लीन एनर्जी से जुड़े अध्ययन में शामिल हैं। टोनी कहते हैं कि सेल्फ ड्राइव कारों की वजह से दुनिया भर में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की जाएगी। और तेल की कीमतें 25 डॉलर प्रति बैरल तक आ जाएगीं।
यूं तो एक भारतीय के लिए उनकी इस भविष्यवाणी पर यकीन करना मुश्किल लगता है। लेकिन उनके आंकड़ों में दम और तर्क नजर आता है। टोनी का कहना है कि 2020-21 तक दुनिया में तेल की मांग उच्चतम स्तर पर होगी और ये 100 मिलियन बैरल तक पहुंच जाएगा। लेकिन इसके बाद तेल की कीमतें गिरने लगेंगी। 10 साल में तेल की मांग घटकर 70 मिलियन डॉलर हो जाएगीष इसका मतलब होगा कि दुनिया में तेल 25 डॉलर प्रति बैरल बिकेगा।
टोनी सीबा का कहना है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक कार ऑयल इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डालने वाली है। कुछ सालों में लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना और चलाना दोनों सस्ता पड़ेगा। इसका असर तेल की कीमतों पर भी पड़ेगा।
हाल ही में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि 2030 तक भारत में भी सारी कारें इलेक्ट्रिक कार से चलने वाली होंगी। इसका ये भी मतलब लगाया जा सकता है कि अगले 15 से 20 सालों में देश में पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारें ना के बराबर रह जाएंगी।