Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

30 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा पेट्रोल!

by | Jul 4, 2025

By Maeeshat News 

अगर आपसे कोई कहे कि आप पेट्रोल सिर्फ 30 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीद पाएंगे तो पक्‍का आपको ये मजाक ही लगेगा, लेकिन ये कोई मजाक नहीं है। दरअसल पेट्रोल की कीमतें हर भारतीय नागरिक के बजट का एक मोटा हिस्‍सा हजम कर जाती हैं। चाहे आपके पास बाइक या कार हो या न हो लेकिन पेट्रोल की कीमतें आपको भी प्रभावित कर जाती हैं।

वहीं कुछ सालों बाद अब ऐसा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि अगले पांच सालों के बाद आप पेट्रोल 30 रुपए प्रति लीटर खरीद पाएंगे। दरअसल ऐसा दावा किया है तकनीकी और इसके प्रभाव का अध्ययन करने वाले अमेरिका के मशहूर फ्यूचरिस्ट यानी की भविष्यवादी टोनी सीबा ने।

आपको बता दें कि अमेरिका के ही इस प्रोफेशनल ने दावा किया था कि दुनिया में सोलर पावर का बूम होगा। टोनी ने ये दावा तब किया था जब आज के मुकाबले सोलर पावर की कीमतें 10 गुणा थी। टोनी का आकलन सही साबित हुआ और सोलर पावर की कीमतों में गिरावट हुआ और आज दुनिया भर में सोलर पावर पेट्रोलियम पदार्थों का विकल्प बन चुका है।

अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, टोनी सीबा सिलिकन वैली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं साथ ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी क्लीन एनर्जी से जुड़े अध्ययन में शामिल हैं। टोनी कहते हैं कि सेल्फ ड्राइव कारों की वजह से दुनिया भर में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की जाएगी। और तेल की कीमतें 25 डॉलर प्रति बैरल तक आ जाएगीं।

यूं तो एक भारतीय के लिए उनकी इस भविष्यवाणी पर यकीन करना मुश्किल लगता है। लेकिन उनके आंकड़ों में दम और तर्क नजर आता है। टोनी का कहना है कि 2020-21 तक दुनिया में तेल की मांग उच्चतम स्तर पर होगी और ये 100 मिलियन बैरल तक पहुंच जाएगा। लेकिन इसके बाद तेल की कीमतें गिरने लगेंगी। 10 साल में तेल की मांग घटकर 70 मिलियन डॉलर हो जाएगीष इसका मतलब होगा कि दुनिया में तेल 25 डॉलर प्रति बैरल बिकेगा।

टोनी सीबा का कहना है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक कार ऑयल इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डालने वाली है। कुछ सालों में लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना और चलाना दोनों सस्ता पड़ेगा। इसका असर तेल की कीमतों पर भी पड़ेगा।

हाल ही में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि 2030 तक भारत में भी सारी कारें इलेक्ट्रिक कार से चलने वाली होंगी। इसका ये भी मतलब लगाया जा सकता है कि अगले 15 से 20 सालों में देश में पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारें ना के बराबर रह जाएंगी।

Recent Posts

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनसेवा सहकारी क्रेडिट सोसायटी का सम्मान,

कोऑपरेटिव बैंकिंग सेवाओं के अनुमोदन के साथ स्वर्ण पदक से सम्मानित मुंबई: '' जनसेवा सहकारी क्रेडिट सोसायटी जो गैर ब्याज आधारित काम करने वाला एकमात्र वित्तीय संस्था है जिसने 1,91000 मूल निवेश से अपना काम शुरू किया था लेकिन केवल सात साल की अवधि में पिछले साल 224 करोड़...

हदों को तोड़ती “लिपस्टिक अंडर माई बुर्का”

जावेद अनीस बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में दर्शकों से अपना दिमाग सिनेमा हाल से बाहर छोड़ देने की मांग करती हैं लेकिन “लिपस्टिक अंडर माई बुर्का” साल भर में रिलीज हुई उन चुनिन्दा फिल्मों में से हैं जो आपसे मनोरंजन के साथ–साथ सोचने की भी मांग करती है. हमारे समाज में मर्द ही...

कुपोषण पर “श्वेत पत्र” का क्या हुआ ?

जावेद अनीस, मध्य प्रदेश के लिये कुपोषण एक ऐसा कलंकहै जो पानी कि तरह पैसा बहा देने के बाद भी नहीं धुला है पिछले साल करीब एक दशक बाद  कुपोषण की भयावह स्थिति एक बार फिर सुर्खियाँ बनीं थीं. विपक्षी दलों ने इसे राज्य सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और असफलता बताकर घेरा था...

मालेगांव निगम चुनाव: मुस्लिम और कमल चिह्न, ओवैसी की पार्टी ने 7 सीटों पर लहराया जीत

By Maeeshat News  भारत की राजनीति आज जिस मुकाम पर है और आगे जहां जाने वाली है उसमें महाराष्ट्र के मालेगांव की नगर पालिका का चुनाव हकीकत बयां करता है. भाजपा ने प्रचार किया हुआ है कि तीन तलाक से मुस्लिम महिलाएं भाजपा की दिवानी हो रही हैं. यूपी के चुनाव के वक्त लखनऊ में...