Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

भारत में भी फ्लाइट में वाई-फाई का का मजा ले सकेंगे यात्री

by | Jul 4, 2025

अगस्त महीने के आखिर तक आप फ्लाइट में सफर के दौरान वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। क्योंकि अगस्त के अंत केंद्र सरकार की और से इसे मंजूरी मिल सकती है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के ज्वाइंट डीजी ललित गुप्ता के मुताबिक हम दूरसंचार विभाग से इसको मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इंटरनेशनल एयरलाइंस इसके लिए विमानन मंत्रालय से चर्चा कर रहा है। बताया जाता है कि वर्तमान में सुरक्षा कारणों के करण से भारतीय फ्लाइट्स में वाईफाई के यूज़ करने पर रोक लगा दी है।

गुप्ता के मुताबिक जेट एयरवेज और स्पाइसजेट जैसे भारतीय वाहक 2018 के मध्य में वाई-फाई फिटेड बोइंग 737 मैक्स की डिलीवरी लेने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि जल्द ही फ्लाइट में वाईफाई के इस्तेमाल का सपना पूरा कर सकेंगे,दुनिया भर में लगभग 70 एयरलाइंस यात्रियों को ईमेल, लाइवस्ट्रीम, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने, फिल्में डाउनलोड करने और कॉल करने की इजाजत देता है।

भारत में, जेट एयरवेज और विस्तारा जैसी एयरलाइंस, विमान के गैर-इंटरनेट वाई-फाई से लिंक करके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर डाउनलोड किए जाने वाले पहले से लोड किए गए सामग्री की लाइब्रेरी प्रदान करती हैं। जबकि स्पाइसजेट जून के अंत तक ये सुविधा प्रदान करेगा। यह समझना चाहिए कि वाई-फाई वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्किंग है।

Recent Posts

आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज़, सारी उड़ानें आज रात से बंद

आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज़ ने आज यानी 17 अप्रैल की रात से अपनी सारी उड़ानें अस्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा की है. जेट एयरवेज़ की ओर जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि भारतीय ऋणदाताओं के संघ की ओर से भारतीय स्टेट बैंक ने जेट को...

क्रिकेट में नाम कमाना अब मुश्किल हो गया है: सहवाग

क्रिकेट के मैदान में 1980 और 90 के दशक में कभी बड़े शहरों के खिलाड़ियों का बोल बाला रहता था लेकिन अब छोटे शहरों से आने वाले क्रिकेटरों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का मनना है कि इस खेल में अब नाम बनाना काफी मुश्किल हो गया...

‘नमो’ चैनल शुरू करने को लेकर चुनाव आयोग ने पूछा सवाल

चुनाव से पहले किसी राजनीतिक दल को टीवी चैनल शुरू करने की अनुमति देने के मामले में चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से विस्तृत जानकारी देने को कहा है। ख़बरों की माने तो चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले ‘नमो टीवी' को लांच करने के मामले में...

इंडिपेंडेंट टीवी ने ट्राई को दिया नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन

डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी इंडिपेंडेंट टीवी ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को चैनलों के लिये क्रियान्वयित नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन दिया है। इंडिपेंडेंट टीवी को पहले बिग टीवी नाम से जाना जाता था। कंपनी की ओर से यह स्पष्टीकरण ट्राई द्वारा...