अगर आप ट्रेन से यात्रा करते है और यात्रा करने के शौकीन है तो ये खबर जान लेना आपके बहुत जरुरी है। रेलयात्रियों को अब घर बैठे बिना पैसे के टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं किराए का भुगतान उन्हें टिकट मिलने के बाद करना होगा। यह सुविधा ऐसे लोगों को लक्ष्य कर शुरू की जा रही है, जो ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं चाहते। उनको घर पर ही टिकट भेज दिया जाएगा और टिकट की होम डिलीवरी के समय नकद राशि ले ली जाएगी।
रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मुताबिक, अब पैसेंजर घर बैठे ऑनलाइन बिना पैसा खर्च किए ही टिकट बुक करा सकते हैं। IRCTC ने ग्राहक सेवा का विस्तार करते हुए देश के 600 शहरों में पे ऑन डिलीवरी (पीओडी) सुविधा की शुरुअात करने का एलान किया है। इस संबंध में IRCTC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिये इस सेवा की शुरुअात की है।
ऐसे मिलेगी यह सुविधा:– पे ऑन डिलीवरी की सुविधा के लिए एक बार अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर देने होंगे। इसके बाद कभी भी आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कराया जा सकेगा। टिकट यात्रा से कम से कम पांच दिन पहले बुक कराना होगा। इसके लिए तय किया गया है कि अगर टिकट की कुल राशि 5000 रुपये से कम है तो उसके लिए 90 रुपये और सर्विस चार्ज पे करना होगा। अगर टिकट की राशि 5000 से अधिक है तो सर्विस चार्ज के रूप में 120 रुपये देना होगा और उस पर सेल्स टैक्स अलग से देना होगा।
वहीं, IRCTC का कहना है कि फिलहाल यह सुविधा चार हजार पिन कोड वाले शहरों में लागू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में ट्रेवल एजेंट्स की भूमिका खत्म करना और यात्रियों को स्वतः आॅनलाइन टिकट की बुकिंग करने के लिए प्रेरित करना है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही टिकट बुक कराने के लिए ट्रेवल एजेंट को मोटी रकम देनी होगी। डिलीवरी से पहले यदि आप टिकट रद्द करवाना चाहेंगे, तो आपको कैंसलेशन चार्ज के साथ-साथ डिलीवरी चार्ज का भी भुगतान करना होगा।