Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

काम और तमाशे का फर्क़

by | Jul 4, 2025

अब्दुल रशीद अगवान

मुल्क में कई लीडर यह समझते हैं कि तमाशा करने से जनता ज़्यादा ख़ुश होती है, पीछे चल देती है और वोट देती है। और तक़रीबन ऐसा है भी।

दिल्ली में पिछले एमसीडी चुनाव ने इसको साबित भी किया है। जनता ने उस पार्टी को तीसरी बार जीता दिया है जो पिछले दस साल से दिल्ली को एक राजधानी-सा लगने वाला शहर बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है। कल जारी डेटा ने सह साबित कर दिया है कि स्वच्छता इंडेक्स में तीनों एमसीडी मुल्क के दूसरे शहरों के मुक़ाबले में फिसड्डी हैं। नोर्थ एमसीडी 279वें पायदान पर है, साउथ एमसीडी 202वें पर है और ईस्ट एमसीडी 196वें पर। यहां तक कि वीआईपी एनडीएमसी भी 7वें मक़ाम पर रही।

यह तो तब है जबकि देशभर में 2014 से भारत स्वच्छता अभियान जारी है और उसके नाम पर अच्छा ख़ासा टेक्स वसूला जा रहा है।

स्वच्छता इंडेक्स में अगर ओखला जैसे इलाक़ों की बात की जाए तो शायद दिल्ली और भी बदसूरत नज़र आएगी। मगर अफसोस तो यह है कि यहां भी नेताओं ने काम से ज़्यादा तमाशों को ही अहमियत दे रखी है।

मगर ओखला में हालात बदल रहे हैं। यहां से शोएब दानिश का तीसरी बार जीतना यह साबित करता है कि अब तमाशे से ज़्यादा काम को अहमियत हासिल होगी।

Recent Posts

कैलाश सत्याैर्थी शुरू कर रहे हैं देशव्यापी आंदोलन

नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त : नोबल शांति पुरस्‍कार विजेता श्री कैलाश सत्‍यार्थी देश भर में बाल तस्‍करी और बाल यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई का प्रसार करने के लिए ऐतिहासिक भारत यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। यह यात्रा 'सुरक्षत बचपन-सुरक्षत भारत’ के प्रति उनके विश्वास का प्रतीक है।...

‘आप’ की अनोखी दावत, मोदी सरकार की नाकामी पर रखे व्यंजनों के नाम

"एक ओर जहां मोदी सरकार सत्ता में तीन साल पूरे होने का जश्न मना रही है। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने एक अनोखे तरीके का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को किसी मंत्री या नेता के घर के सामने नहीं बल्कि एक दावत के दौरान किया गया। इस खास दावत में मोदी की नाकामी पर व्यंजनों...

मोदी के विरोध में कांग्रेसियों ने सरेआम काटी गाय

By Maeeshat News  नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी हरकत की है, जिसका आने वाले वक्त में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने काटने के लिए गाय समेत दूसरे पशुओं को बेचने पर पाबंदी लगा दी है, जिसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध हो रहा...

उत्तर प्रदेश में मदरसों के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

By Maeeshat News  अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं में जमकर खेल चल रहा है। जिले में मदरसा संचालन में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विभागीय सांठगांठ के चलते मदरसा संचालक जमकर धन का बंदरबांट कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मदरसा...