कहते हैं कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता, बस उसे मेहनत से करो। कुछ ऐसी ही मिसाल अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली 12 साल की एक लड़की ने दुनिया को दी है। छोटी उम्र में ही इस बच्ची ने नींबू पानी बेचकर कमाए 70 करोड़ रुपए कमाए हैं। जानिए कैसे ये छोटी लड़की बन कई करोड़पति।
12 साल की मिकाइला उल्मेर ने वर्ष 2009 में अपना लैमनेड का व्यापार शुरू किया था। इस नींबू पानी को बनाने के लिए मिकाइला ने अपनी परदादी का नुस्खा अपनाया। मिकाइला की परदादी इस नुस्खे का इस्तेमाल 1940 से कर रही थीं। इसमें मिकाइला नींबू, शहद और अलसी का इस्तेमाल किया जाता है।
सबसे पहले मिकाइला ने एक टीवी शो के दौरान इस नींबू पानी को पेश किया था। यह नींबू पानी लोगों को बहुत ही अच्छा लगा और नए आइडिया के रूप में इसे 60 हजार का ईनाम भी दिया गया था। अब मिकाइला के लेमनेड को बेचने के लिए 55 होल फूड स्टोर्स से अपने लेमनेड के ब्रैंड की बिक्री के लिए डील की है। अब तक नींबू पानी के फॉर्मूले से मिकाइला ने 1.10 करोड़ डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) की कमाई की हैं।
मिकाइला ने दो साल पहले गूगल के डेयर टू बी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में मिकाइला ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी इस नींबू पानी को पिलाया था। ओबामा ने भी इस बच्ची के साहस और लग्न की तारीफ भी की।