By Maeeshat News
अगर आप भी बाबा रामदेव की पतंजलि निर्मित आंवला जूस का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। ये जूस आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है। लैबोरेटरी रिपोर्ट में पतंजलि आंवला जूस फेल हो चुकी है। इसी वजह से कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के पतंजलि आंवला जूस की बिक्री रोक दी है।
पतंजलि आयुर्वेद के आंवला जूस की खराब गुणवत्ता के कारण इसे देश की सभी मिलिट्री कैंटीन में बैन कर दिया गया है।सीएसडी ने इस संबंध में फैसला सरकारी लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद लिया है। यानी अब मिलिट्री कैंटीन में बाबा रामदेव का आंवला जूस नहीं बिक पाएगा। सीएसडी ने इस बारे में फैसला कोलकाता की रेफरल गवर्नमेंट लैबोरेटरी से रिपोर्ट मिलने के बाद किया है।
आपको बता दें कि इसी लैबोरेटरी ने मैगी में लेड होने का खुलासा किया था। यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा था।
सीएसडी ने बीते 3 अप्रेल 2017 को सभी डिपो से अपने मौजूदा स्टॉक के लिए एक डेबिट नोट बनाने के निर्देश दिए थे जिससे की पुराने स्टॉक को लौटाया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक जिस बैच की जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबरेटरी में की गई थी, उसमें यह बात सामने आई कि यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल के लिए ठीक नहीं है। साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि पतंजलि ने सभी आर्मी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है।