By Maeeshat News
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में विदेशी कामगारों से निपटने के लिए वीजा नियम में बदलाव किए जाने की खबर इन दिनों आ रही है। इसे लेकर भारतीय कामगारों को बड़ा झटका है। लेकिन सरकार ने हाल ही में ये आश्वासन दिया है कि भारतीय कारमगारों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और उनका रोजगार यहां सुरक्षित है।
अमेरिका के एच1बी वीजा में बदलाव और ऑस्ट्रेलिया में 457 वीजा में बदलाव को खत्म करने की घोषझाा के बीच भारतीय पेशेवरों पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों के वीजा नियमों में बदलाव से भारतीय कामगारों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। भारत सरकार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकार के लगातार संपर्क में है और सभी संबंधित पक्षों से विमर्श करके इन बदलावों के प्रभाव का पूरा आंकलन कर रही है। भारत के कामगारों पर इसका असर ना के बराबर होगा, क्योंकि ज्यादातर भारतीय कामगार उच्च कौशल की श्रेणी में आते हैं।
विदेशों में रोजगार सृजन के लिए सरकार की विदेश निति के बारे में पूछे जाने पर श्री बागले ने कहा कि सरकार की विदेश नीति का ही असर है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। सरकार मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया के जरिए विदेशी निवेश आकर्षित कर कार्यबल का इस्तेमाल कर रही है।