By Maeeshat News
हैदराबाद शाही खानदान का बेशकीमती खज़ाना रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के लॉकर्स में बंद है। अब इस खज़ाने को आंध्रप्रदेश के म्यूज़ियम में रखने की मांग उठी है। हैदराबाद के आखिरी निज़ाम के परपोते हिमायत अली मिर्ज़ा ने ये मांग की है।
हिमायत अली ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से अपील की है कि शाही खानदान के हीरे-जवाहरात और ख़ज़ाने को आरबीआई के लॉकर्स से निकालकर म्यूजियम में रखा जाए ताकि लोग शाही खानदान के ख़ज़ाने को देख पाएं।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ख़बर के मुताबिक आरबीआई के लॉकर्स में शाही ख़ज़ाना जमा होने के बाद सिर्फ़ 2001 और 2006 में सालार जंग म्यूज़ियम में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। खजाने की कीमत 50 हजार करोड़ रुपए बताई गई है।
शाही परिवार के इस खजाने को 1995 में आरबीआई के पास जमा कराया गया था, जिसकी उस वक़्त कीमत 215 करोड़ रुपए के करीब थी।