By Maeeshat News
अगले साल से पटना में निर्माणाधीन क्षेत्रीय दिव्यांग संयोजित पुनर्वास केंद्र में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रलय ने पत्र के जरिए यह जानकारी समाज कल्याण विभाग को दी है।
मीडिया सूत्रों से संवाद के द्वारा समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने बताया के इस क्षेत्रीय केंद्र के भवन एवं हॉस्टल समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। केंद्र में 50 छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जा रही है।
महत्वपूर्ण बात यह कि भारत पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त दो नए पाठ्यक्रम डीएड विशेष शिक्षा (मानसिक मंदिता) और डीएड विशेष शिक्षा (ऑटिज्म) का प्रशिक्षण दिव्यांग छात्रों को दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिव्यांग छात्रों को ट्रेनिंग देने का भी फैसला लिया है। इसके लिए केंद्र में दिव्यांगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा जाएगी। प्रशिक्षण अवधि में प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह ढाई हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। केंद्र में एक मुख्य आयुक्त एवं दो आयुक्त तैनात होंगे।