By Maeeshat News
वित्त मंत्री अरण जेटली ने GST-गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को एक जुलाई से लागू कर ने फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी लागू होने से वस्तुयें और सेवायें सस्ती होंगी और टैक्स की चोरी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
जेटली ने यहां राष्ट्रकुल देशों के महालेखाकारों के 23वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, सबसे बड़ा कर सुधार जिसे हम एक जुलाई 2017 से लागू करने की कोशिश कर रहे हैं वह वस्तु एवं सेवाकर है। उन्होंने कहा, इससे कराधान बढ़ेगा। जीएसटी लागू होने के बाद कर के उपर कर नहीं लगेगा और वस्तुऐं, उपभोक्ता जिंस और सेवायें कुछ सस्ती और अधिक सुविधाजनक होंगी।
गौरतलब है कि जीएसटी का प्रस्ताव 2006 में आया था। इस समय पूरा देश एकल अर्थव्यवस्था जैसा नहीं है। साथ ही देश में कराधान के कई स्तर है जिससे वस्तुएं महंगी हो जाती हैं। जीएसटी के लागू होने से केंद्र और राज्यों के स्तर पर लगाए जा रहे कम से कम 17 कर हट जाएंगे और आम आदमी के लिए सुविधाएँ पाना और आसान हो जायगा।