By Maeeshat News
विदेशों से गेंहूँ और दालों के शुल्क मुक्त आयात को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सरकार को सीधा निशाना बनाया है। अच्छे मानसून और किसानों की कड़ी मेहनत की वजह से अच्छी फसल होने के बावजूद गेहूं का शुल्क मुक्त आयात किए जाने को लेकर शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को विपक्ष की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,625 रूपये प्रति क्विंटल नियत है लेकिन बाजार में कीमत 1,550 रूपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह अलग अलग दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,527 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 4,850 रूपये प्रति क्विंटल के बीच है लेकिन किसान अपने उत्पाद को 3,400 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 3,500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बेचने के लिए मजबूर हैं।
माकपा के तपन कुमार सेन ने गेहूं के शुल्क मुक्त आयात के फैसले को रद्द करने की मांग की। कांग्रेस, सपा और वाम सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने यादव के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।
भारत में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष समस्त प्रकार के दलहनों का उत्पादन ज्यादा हुआ है। विदेशों में म्यांमार, तंजानिया, सुडान, युक्रेन, नाइजीरिया, केन्या, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों में भी बड़ी मात्रा में दलहनों का उत्पादन हुआ है।