By Maeeshat News
नोटबंदी के बाद से देश में लगातार आम लोगों के लिए परेशानियाँ खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 8 नवम्बर को कालेधन पर कमान कसने के लिए, केन्द्र सरकार द्वारा काफ़ी बड़े कदम उठाए गए हैं लेकिन यहाँ सिर्फ मामला नोटबंदी तक ही नहीं रुकता है बल्कि देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी कर ली है।
एसबीआई 1 अप्रैल से बैंक खाते में न्यूनतम राशि न रखने वालों से जुर्माना वसूलेगा। बैंक ने मिनिमम बैलेंस की सीमा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से तय की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एसबीआई ने तय किया है कि महानगरों में बैंक अकाउंट रखने वालों को 5000 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा।
शहरी क्षेत्रों में यह सीमा 3 हजार रुपए, सेमी अरबन क्षेत्र 2 हजार रुपए और गांव की शाखाओं में बैंक खाता रखने वालों को 1 हजार रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा। एक अप्रैल से ऐसा नहीं करने वालों पर पेनल्टी लगाई जाएगी।
इतना ही नहीं बल्कि एक अप्रैल से एसबीआई ब्रांच में एक महीने में तीन कैश ट्रांजैक्शन्स के बाद किए जाने वाले प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए का शुल्क भी देना होगा। हाल के दिनों में अन्य बैंकों ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। जिसमे एक मार्च से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने एक महीने में चार बार से अधिक धन जमा करने या निकासी पर न्यूनतम 150 रुपए शुल्क लगाना शुरू किया।