अगर आप कंपनी शुरू करने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी कदम हैं जिस पर आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा। दरअसल कंपनी शुरू करने से पहले कुछ औपचारिकताएं होती हैं जिन्हें पूरा करना होता है साथ ही उसके लिए कुछ शुल्क भी जमा करना होता है। ऐसे ही जरूरी कदमों के बारे में डब्ल्यूटीओ ने भारत में ‘डूइंग बिजनेस’ के लिए एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के हवाले से हम आपको काम की ऐसी ही कुछ बाते बता रहे हैं ताकि आपको भी सामान्य कंपनी शुरू करने में काम की लिस्टिंग करने और उन्हें अंजाम देने में कोई दुविधा न हो।
क्रम प्रक्रिया प्रक्रिया अवधि शुल्क व खर्च
1 डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) ऑनलाइन 1 दिन 100 रुपए का शुल्क
2 ऑनलाइन आवेदन के जरिए डिजिटल सिग्नेचर सार्टिफिकेट 1 दिन का समय 400रुपए से 2650रुपए
3 कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) पर ऑनलाइन आवेदन 2 दिन 1000 रुपए
4 स्टांप ड्यूटी ऑनलाइन पेमेंट 3 से 7 दिन 24,800 रुपए
5 कंपनी का सील 1 दिन 350 रुपए
6 नेशनल सिक्यूरटीज डिपाजटिरी सर्विसेज लिमिटेड (एनएसडीएल) या यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया इंवेस्टर्स सर्विसेज लिमिटेड द्वारा नियुक्त किए गए फ्रेंचाइजी और एजेंट के पास जाकर परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) कार्ड लेना होगा। 7 दिन 90 रुपए
7 मुंबई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधीन एसेसिंग ऑफिस में जाकर टैक्स एकाउंट नंबर हासिल करना 7 दिन 55 रुपए
8 ऑफिस ऑफ इंस्पेक्टर, मुंबई शॉप्स एंड एस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कंपनी को रजिजस्टर्ड करना 2 दिन 2400 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस + 7200 ट्रेड रिफ्यूज चार्ज
9 ऑनलाइन वैट रजिस्ट्रेशन 10 दिन 500 रुपए
10 प्रोफेशन टैक्स के लिए पंजीकरण 2 दिन 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस व 25 रुपए स्टांप ड्यूटी
11 इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाईजेशन में रजिस्ट्रेशन 12 दिन कोई शुल्क नहीं
12 मेडिकल इंश्योरेंस (ईएसआईसी) के लिए रजिस्ट्रेशन 9 दिन कोई शुल्क नहीं