By Maeeshat Mews
भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) 500 और 2000 रुपए के नए नोटों के बाद अब 200 रुपए के नए नोट लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि यह नोट कैसा होगा? इसकी डिजाइन अभी तक जारी नहीं हुआ है। खास बात यह है कि ये नए नोट सिर्फ बैंक काऊंटर से ही प्राप्त हो सकेंगे। फिलहाल ये नोट ए.टी.एम. में उपलब्ध नहीं होंगे।
आर.बी.आई., बैंक शाखाओं के माध्यम से ही नए नोटों को लोगों तक प्रसारित करना चाहता है। आपको बता दें कि इसी तरह से 50 रुपए और 10 रुपए के नोट भी प्रसारित किए जाते हैं। मार्च महीने में आर.बी.आई. बोर्ड ने छोटे नोटों की कमी के चलते 200 रुपए का नोट लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।