Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

16 साल के कश्मीरी युवक ने सोशल मीडिया पर बैन के दौरान बना डाली ‘कैशबुक’

by | Jul 4, 2025

इसी साल 26 अप्रैल को कश्मीर में 22 सोशल मीडिया पर एक महीने का प्रतिबंध लगाया गया था इनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर भी शामिल थे जिनका ज़्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। बैन का कारण बताया गया था कि ‘भारत-विरोधी तत्व’ इनका ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस बैन से सभी कश्मीरी प्रभावित हुए थे। अनंतनाग ज़िले के 16 साल के जियान शफीक़ ने उस दौरान कश्मीरियों के लिए एक अलग फेसबुक बना डाला जिसको उन्होंने ‘कैशबुक’ नाम दिया। कैशबुक का आइडिया नया है, पर शफीक और उनके मित्र ने इसे वर्ष 2013 में ही बना दिया था।

तब शफीक मात्र 13 साल के थे और उनके मित्र उजेर 17 साल के। शफीक को बचपन से ही कोडिंग में काफी दिलचस्पी थी। उनके पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और निश्चित रूप से इसकी प्रेरणा उनसे ही मिली। बचपन से ही उन्होंने शफीक को लैपटॉप पर काम करने दिया।

शफीक ने जब एचटीएमएल टैग्स लिखने शुरू किए तो उसकी कोडिंग में भी रुचि बढ़ी। हाल की दसवीं पास करने वाले शफीक का कहना है कि शुरू में कैशबुक चलन में नहीं आया, पर ऐसा नहीं है कि कोई इसका इस्तेमाल नहीं करता था। शफीक के अनुसार कुछ दिनों पहले मिले ईमेल से उनको आश्चर्य हुआ क्योंकि लोग अब भी पुरानी कैशबुक वेबसाइट इस्तेमाल कर रहे हैं।

फिर बैन के दौरान देखा कि लोगों को सोशल मीडिया की ज़रूरत है, तो मैंने उजेर के साथ उस पर फिर से काम शुरू किया और परिणाम सामने है। अब कैशबुक की अपनी वेबसाइट है और एनड्रॉएड ऐप भी। शफीक ने बताया कि वे आईओएस ऐप भी जल्द लॉन्च करेंगे।

सोशल नेटवर्क को फिर से शुरू करने के बाद इसके यूजर्स तेजी से बढ़े हैं। अब शफीक और उजेर वेबसाइट बंद नहीं करेंगे। घाटी में कैशबुक फेसबुक से बेहतर परिणाम दे रहा है। शफीक कहते हैं कि साइट की खासियत यह है कि यह वीपीएन के बिना काम करती है और लोग इस तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

इसकी एक और खूबी के बारे में उन्होंने बताया कि यह वह मंच है, जहां से लोग अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। माल बेच सकते हैं। शफीक को उम्मीद है कि इससे कश्मीर में बनने वाली चीजों और उनकी बिक्री में इजाफा होगा और सबसे महत्वपूर्ण कैशबुक से कश्मीरी आपस में संवाद जारी रख सकते हैं।

Recent Posts

IAS बनने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की श्रीधन्या

शुक्रवार को UPSC ने केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के नतीजे घोषित किए थे। UPSC में इस बार कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। वहीं, वायनाड की श्रीधन्या सुरेश यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला...

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित, 50 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन

By Maeeshat News  यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित हो गया है। नंदिनी के आर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा स्थान जबकि गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम में 1099 लोगों ने UPSC क्वालिफाई कर लिया है।...

उत्तर प्रदेश के 88.57 लाख बच्चों को कौन करेगा टीकाकरण …??

By Maeeshat News प्रदेश के बच्चों को जेई की गंभीर बिमारी से बचाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टोलफ्री नम्बर व वेव साइट का उद्घाटन किया । जेई जैसी गंभीर बिमारियों की रोकथाम के...

हिंदी में होगा इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू…

शायद ऐसा पहली बार होगा कि इंजीनियरिंग को हिंदी में पढ़ाया जाएगा. मध्‍य प्रदेश में इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. ये नया सत्र इसी साल से आरंभ होगा. छात्रों को छूट होगी कि वे पढ़ाई के माध्‍यम को अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक को चुन सकेंगे. एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस...