हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि अपनी सरकार बनी तो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अलग मतदाता सूची होगा। इन वर्गों के लोग अपने प्रतिनिधि का चुनाव खुद करेंगे। केंद्र में बनने वाली महागठबंधन की सरकार से भी पार्टी इसकी मांग करेगी। आवश्यकता पड़ी तो आगे आंदोलन व संघर्ष भी करेगी।
श्री मांझी ने शनिवार को स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। कहा कि 1991 की शराबबंदी नीति के अनुसार नई नीति को बदलेंगे। पार्टी पूर्ण शराबबंदी की समर्थक है किंतु शराबबंदी के नाम पर तालिबानी कानून का विरोध करती है। ताड़ी नैसर्गिक जूस है। कहा कि देश में 95 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसकी जितनी जनसंख्या भारी, मिले उसको उतनी हिस्सेदारी।
उन्होंने समान स्कूल शिक्षा प्रणाली की वकालत की और वादा किया कि शहरी क्षेत्र में तीन डिसमिल व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच डिसमिल जमीन गरीबों को मार्केट रेट से खरीद कर देंगे। प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, अनामिका पासवान, ज्योति सिंह, हेमलता पासवान, रघुवीर मोची, प्रवक्ता रामविलास प्रसाद, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद थे।