हरियाणा के भोडसी गुडगाँव में मुस्लिम परिवार के घर मे घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि होली के दिन भोंडसी इलाके में करीब 40 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हालांकि इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल बन चूका है. पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि भोंडसी इलाके में तीन-चार लोगों के परिवार पर करीब 40 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया.पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया परिवार के एक सदस्य साजिद को उस वक्त तक डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया, जब तक वह बेहोश न हो गया. साजिद ने बताता कि शराब पीकर आए छह-सात लोगों ने उन्हें गली में क्रिकेट खेलने से मना किया. जब परिवार के लोगों ने क्रिकेट खेलना जारी रखा तो करीब 40 से ज्यादा लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.