नई दिल्ली : (मईशत न्यूज़) मुसलमानों के दो पवित्र स्थान मक्का और मदीना जाने वालों की संख्या यूँ तो रोज़ाना बढ़ती जा रही है लेकिन हज या उमरह पर जाने वाले लोग आज भी असमंजस में रहते हैं कि वह किस ट्रेवल एजेंट के साथ जायें इसी दुविधा को ख़त्म करने के लिये प्लान हज उमरह डाट काम की शुरुआत की गई है.
प्लान हज उमरह डाट काम के संस्थापक और कंपनी के डायेरेक्टर समी ऐजाज़ कहते हैं “मैं कई बरसों से टूर्स एंड ट्रावेल्स का काम कर रहा हूँ, मुझे इस बीच यह आभासा हुआ कि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें रहनुमाई की ज़रुरत होती है, एक सवाल तो यह होता है कि मैं जिस बजट में सफ़र करना चाहता हूँ उस बजट मैं कौन अच्छी सर्विस दे सकता है उसी तरह एक सवाल यह भी होता है कि क्या कोई ऐसी कंपनी है जो हिंदुस्तान में ही हर चीज़ की जानकारी दे दे ताकि वहां जाकर किसी प्रकार की कोई कठनाई ना हो. इसी तरह कंपनी वालों को भी इस चीज़ की ज़रुरत होती है की जो सर्विसेस वह दे रहे हैं उनके मुताबिक़ उनकी क़ीमत कौन अदा कर सकता है, इसलिये प्लान हज उमरह डाट काम इन दोनों के प्रॉब्लम को सुलझायेगा और सफ़र हज एवं उमरह पर जाने वालों को जहाँ अच्छे कंपनियों की तरफ रहनुमाई करेगा वहीँ अच्छी कंपनियों को उनके मुताबिक़ हज एवं उमरह पर जाने वालों को ला कर देगा.”
प्लान हज उमरह डाट काम के डायेरेक्टर समी ऐजाज़ कहते हैं “ हम ने पिछले साल इसको शुरू किया था और शुरुआत से ही हमें अच्छे रिजल्ट मिलने लगे हैं, लोगों में उत्साह देखने को मिला है और हमारी कोशिशों को लोगों ने सराहा है, इसलिये हम भी उत्साहित हैं” वह कहते हैं “अभी हम ने साफ्ट लांचिंग की है बड़े पैमाने पर अभी इसका तारुफ़ नहीं हुआ है लेकिन उसके बावजूद हमारे बारे में लोगों ने जान्ना शुरू कर दिया है और यह एक