Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

सोने से बनी शर्ट पहनकर मनाया जन्मदिन, ऐन सी पी नेता का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास

by | Jul 4, 2025

मुंबई. गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए लोग आए दिन नए-नए अजूबे करतब करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ अजूबा महाराष्ट्र के येवला तहसील निवासी पंकज पारख ने कर दिखाया है। पंकज ने सोने की 3.900 किलो की शर्ट बनवाई है। इस शर्ट को पहनकर हाल ही में उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये।

बता दें कि 8 अगस्त को पंकज का जन्मदिन था। इस दिन 6.5 किलो सोने के आभूषणों और 3.900 किलो की सोने की शर्ट पहनकर वे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले थे। शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर पंकज पारेख ने यह शर्ट पहनी, तो पूरा इलाका उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। इस मौके पर आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल भी मौजूद थे, लेकिन विवाद से बचने के लिए भूजबल नें पंकज को हिदायत दी थी कि वह उनके सामने सोने का शर्ट पहनकर न आएं।

भुजबल के जाने के बाद पंकज ने सोने की शर्ट पहनी। पंकज ने सोने की शर्ट के अलावा करीब सवा दो किलो की सोने की ब्रेसलेट और अंगूठी भी पहन रखी थी।पंकज पारख येवला तहसील के राष्ट्रवादी कांग्रेस के उपाध्यक्ष है। वे 20 वर्ष तक पार्षद के रूप में येवला नगर निगम में कार्य कर चुके हैं। उनकी कई सहकारिता संस्थाएं भी हैं।

दुबई में कराया डिजाइन

इस शर्ट को दुबई में डिजाइन किया गया है और नाशिक के बाफना ज्वेलर्स द्वारा इसे बनाया गया है। शर्ट को 19 कारीगरों की मदद से 2 माह में बनाया गया। इस शर्ट की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

दत्ता फुगे के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

पुणे के पिंपरी-चिंचवड में रहने वाले दत्ता फुगे के नाम यह रिकॉर्ड अब तक दर्ज है। दत्ता ने 3.2 किलो की सोने की शर्ट बनवाई थी। इसे बनाने में 15 दिन लगे थे। 16 कारीगरों की मदद से इसे बनाया गया था। अब दत्ता के इस रिकॉर्ड को पंकज जल्द ही तोड़ने वाले हैं।

रमेश वांजले थे गोल्डमैन

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के दिवंगत विधायक रमेश वांजले को गोल्डमैन के नाम से जाना जाता था। वांजले को सोने की ज्वैलरी पहनने का शौक था। यही शौक उनकी पहचान बना और उन्हें गोल्डमैन के नाम से जाना जाने लगा। वांजले ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पुणे के एक छोटे गांव से की थी।

Recent Posts

कैलाश सत्याैर्थी शुरू कर रहे हैं देशव्यापी आंदोलन

नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त : नोबल शांति पुरस्‍कार विजेता श्री कैलाश सत्‍यार्थी देश भर में बाल तस्‍करी और बाल यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई का प्रसार करने के लिए ऐतिहासिक भारत यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। यह यात्रा 'सुरक्षत बचपन-सुरक्षत भारत’ के प्रति उनके विश्वास का प्रतीक है।...

‘आप’ की अनोखी दावत, मोदी सरकार की नाकामी पर रखे व्यंजनों के नाम

"एक ओर जहां मोदी सरकार सत्ता में तीन साल पूरे होने का जश्न मना रही है। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने एक अनोखे तरीके का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को किसी मंत्री या नेता के घर के सामने नहीं बल्कि एक दावत के दौरान किया गया। इस खास दावत में मोदी की नाकामी पर व्यंजनों...

मोदी के विरोध में कांग्रेसियों ने सरेआम काटी गाय

By Maeeshat News  नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी हरकत की है, जिसका आने वाले वक्त में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने काटने के लिए गाय समेत दूसरे पशुओं को बेचने पर पाबंदी लगा दी है, जिसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध हो रहा...

उत्तर प्रदेश में मदरसों के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

By Maeeshat News  अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं में जमकर खेल चल रहा है। जिले में मदरसा संचालन में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विभागीय सांठगांठ के चलते मदरसा संचालक जमकर धन का बंदरबांट कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मदरसा...