Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

सहारनपुर: चुनाव प्रचार का आगाज शुरू, क्या होगा वोटर का रुख ?

by | Jul 4, 2025

यूपी के सहारनपुर में गठबंधन की रैली जारी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की पहली संयुक्त रैली में गठबंधन नेताओं को सुनने आए लाखों की संख्या में लोगों का मैं स्वागत करती हूं। उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ को देखकर मोदी जी पगला जाएंगे।

सहारनपुर के चुनावी महत्त्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार का आगाज यहीं से शुरू किया और महागठबंध भी। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 17.22 लाख मतदाता हैं, जिनमें करीब 6 लाख मुसलमान हैं यानी एक-तिहाई से ज्यादा।

ऐसे में यह तय है कि सहारनपुर में मुसलमानों का झुकाव जिस ओर होगा, उसी की जीत पक्की होगी। यही वजह है कि बीजेपी एंटी मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में करने में लगी है, तो महागठबंधन और कांग्रेस एंटी-मोदी वोट बैंक को अपने पक्ष में गोलबंदी करना चाहते हैं।

यहां त्रिकोणीय मुकाबला है इमरान मसूद (कांग्रेस) और फैजुल रहमान (BSP)। इनके मुकाबले में बीजेपी के मौजूदा सांसद राघव लखन पाल हैं। एक तरफ इमरान मसूद का क्षेत्रीय मुसलमानों पर अपना प्रभाव है, तो दूसरी तरफ फैजुल रहमान को मायावती और अखिलेश की राजनीतिक गठबंधन की ताकत मिल रही है।

Recent Posts

देश के विचाराधीन क़ैदियों में 55% से अधिक क़ैदी मुसलमान, दलित-आदिवासी: एनसीआरबी रिपोर्ट

  देश की 1,400 जेलों में बंद 4.33 लाख कैदियों में से 67 प्रतिशत कैदी विचाराधीन हैं. इसके अलावा 1,942 बच्चे भी हैं जो अपनी माताओं के साथ जेल में रह रहे हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर, 2016 तक कुल 4,33,003 कैदी जेल में बंद थे. इन कैदियों में 1,35,683...

वंचित समाज की सुरक्षा का सवाल अहम सवालों में से एक…

आज़मगढ़ में वंचित समाज की सुरक्षा का सवाल अहम सवालों में से एक है जिससे हर वर्ग के शोषित, दमित और पीड़ितों को न्याय की गारंटी हो सके। आजमगढ़ में पहले से ही आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम युवकों को फ़साने की लम्बी फेहरिस्त है। योगी सरकार में दलित, पिछड़ा और मुस्लिम समाज के...

लोकसभा 2019: मुंबई चुनाव की वह सीट, जिस पर टिकी सभी की नजर

मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट इस चुनाव की वह सीट है जिस पर सभी की नजर रहेगी। यहां कांग्रेस के संजय निरुपम का मुकाबला शिवसेना के गजानन कीर्तिकर से हैं। पिछले चुनावों के नतीजे बताते हैं कि यहां शिवसेना मजबूत है, लेकिन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए संजय निरुपम ने जो...

तीन तलाक़ पर कोर्ट के फैसले को अपना लें भारतीय मुस्लमान

फ्रैंक एफ. इस्लाम, इस साल 22 अगस्त को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक़ देने को असंवैधानिक क़रार दिया। कई मुस्लिम संगठनों और विद्वानों ने इस फैसले से असहमति जताई। कुछ ने कहा कि यह उनके मज़हब और जीने के तरीके में दखलंदाज़ी है। कुछ ने इसे ज़रूरत से ज़्यादा प्रचार देने...