By Maeeshat News
दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया कर्मचारियों पर हमला होने के बाद राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ का उड़ान टिकट रद्द किये जाने के बाद अब इंडिगो ने भी उन्हें अपनी उड़ान में यात्रा कराने से मना कर दिया.
ख़बरों के मुताबिक शिवसेना सांसद ने पुणे के लिए इंडिगो की उड़ान में टिकट बुक कराया था जिसे एयरलाइन ने रद्द कर दिया. इस बीच, संबंधित घटनाक्रम में टाटा-एसआईए की संयुक्त उपक्रम कंपनी विस्तार भी गायकवाड़ की विमान यात्रा पर रोक लगाने के फैसले में एयर इंडिया और चार निजी विमानन कंपनियों के साथ आ गयी हैं.
विस्तार के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों का उत्पाती और गालीगलौज वाला आचरण बहुत गंभीर मुद्दा है जिसे विमानन जैसे अहम एवं संवेदनशील उद्योग में हमारे कर्मचारियों एवं सभी यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. प्रवक्ता ने कहा कि हम एयर इंडिया और एफआईए के बयान का समर्थन करते हैं तथा हम पाबंदी के समर्थन में पूरी तरह उनके साथ हैं. संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हमारी उड़ानों में भी यात्रा करने की मनाही होगी.