By Maeeshat News
दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से जन संचार में स्नातक शाजिया इल्मी को EIL में स्वतंत्र डायरेक्टर बनाया गया।
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने आज कहा कि शाजिया इल्मी मलिक को कंपनी में अतिरिक्त निदेशक (अंशकालिक स्वतंत्र) नियुक्त किया गया है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने इल्मी की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
इस पद पर इल्मी की नियुक्ति 27 मार्च 2017 से 30 जनवरी 2020 तक या आगामी आदेश तक रहेगी। इससे पहले इल्मी को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया था। वह फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण की सदस्य भी हैं।
गैरतलब रहे कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई नेताओं को नवरत्न कंपनियों में निदेशक बना दिया ऐसा ही कुछ कांग्रेस की यूपीए सरकार के वक्त भी किया गया था। कांग्रेस ने बैंकिंग सेक्टर में अपनी पार्टी के कई नेताओ को स्वंतत्र डायरेक्टर बनाया था।
आपको बता दें कि इसमे बीजेपी से दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी, गुजरात आईटी सेल के संयोजक राजिका खचेरिया, गुजरात बीजेपी की अल्पसंख्यक चेहरा आफिसा खान, सुमरा पाधी (जिन्हे बीजेपी ने उड़ीसा से विधायक का उम्मीदवार बनाया था) और बिहार के पूर्व MLC किरण घाई सिन्हा का नाम शामिल है।
जिन नवरत्नों में इन नेताओ को चुना गया है उसमें इंजीनियर इंडिया लिमिटेड (EIL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) और नेशनल एलम्यूनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) का नाम शामिल है।