बिहार की मधुबनी सीट पर निर्दलीय नामांकन खरीद कर पर्चा दाखिल करने वाले कांग्रेस के बड़े नेता शकील अहमद के सामने अब बड़ी मुश्किल सामने आई है.
बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट पर अजीब हालत पैदा हो गए है. जहाँ महागठबंधन में यह सीट मुकेश कुमार सहनी के हिस्से में सीट आई है. इससे पहले राजद का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी मधुबनी लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
इससे पहले शकील अहमद ने कहा था, ‘मैंने पार्टी (कांग्रेस) के चिन्ह के लिए आग्रह किया है. मेरा राहुल जी से संवाद हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल जी से मेरी बातचीत भी हुई है.