By Maeeshat News
कुछ समय से रेल यात्रियों में असंतोष की भावना बढ़ने लगी थी। लेकिन अब यात्रियों के लिए रेलवे ने खुशबरी ले कर आई है। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है ये है कि रेलवे एक अप्रैल से नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत अगर आपने मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक किया है और आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रह जाता है, तो आपको राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है। इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय विकल्प ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को टिकट खरीदने के समय ‘विकल्प’ सुविधा का चुनाव करना होगा। ऐसा करने पर लंबी वेटिंग के चलते अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं हो पाती तो उसी रूट पर रेलवे आपको दूसरी ट्रेन में कंफर्म टिकट दे देगी।
इस सुविधा में टिकट बुकिंग करने के बाद अगर यात्रियों की टिकट बुक नहीं होती है तो रेलवे की तरफ से यात्रियों के रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर कॉल आयेगा और यात्रियों से खुद विकल्प सुविधा के लिए मंजूरी ली जायेगी। इस सुविधा की खास बात यह है कि विकल्प टिकट के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।