By Maeeshat News
नई दिल्ली। अगले वित्तीय वर्ष के आरंभ होने से यानि 1 अप्रैल से आपकी जरूरत व शानो-शौकत की चीजे महंगी होने वाली है। इन महंगे सामनों में पान-मसाला, सिगरेट, चांदी के सामान, हार्डवेयर, स्लिवर फोइल, चांदी के आभूषण, स्टील का सामान और स्मार्ट फोन शामिल है।
ये होगा मंहगा
तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा। जिसकी मार ऐसे शौक करने वालों की जेब पड़ेगी।
रद्दी हुए सहकारी बैंक के पुराने 371 करोड़ रुपए
सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपये प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपये प्रति हजार हो रहा है। जिससे अब सिगरेट का शौक फरमाने वालों को ये धुंआ उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ जेब पर भी महंगा पड़ेगा।
मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्क लगा दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कभी प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क नहीं था, इसके लगने से अब मोबाइल फोन भी महंगे होने वाले है।
LED बल्ब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री पर भी मूल सीमा शुल्क और 6 प्रतिशत प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा। इससे एलईडी बल्ब महंगे हो जाएंगे।
एल्यूमीनियम पर सरकार द्वारा अयस्क और कनसंट्रेट पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया है, इस वजह से इससे जुड़े तमाम पदार्थ महंगे हो जाएंगे।
कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे। अनुमान है कि इनके दामों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।