लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. पूरे जोश के साथ महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है.
दूसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 6 फीसदी अधिक वोटिंग की है. दूसरे चरण में महिलाओं की वोटिंग 66.06 फीसदी रही है और पुरषों का मतदान प्रतिशत 60.09 है.
किशनगंज संसदीय सीट पर में भी महिलाओं की अच्छी हिस्सेदारी देखने को मिली है. यहां पर 70.37 फीसदी महिला और पुरुष 62.58 फीसदी वोट डाले हैं.
पूर्णियां में महिलाओं ने 68.15 फीसदी, वहीं भागलपुर में महिलाओं ने सबसे कम 57.59 फ़ीसदी वोटिंग की है.