लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक कुल 61.12 फीसदी मतदान हुआ. देश में सबसे ज्यादा मणिपुर में 74.69 फीसदी मतदान हुआ. जबकि सबसे जम्मू-कश्मीर में 43.37% फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, शाम 5 बजे तक मणिपुर में 74.69%, ओडिशा में 57.41%, पुदुचेरी में 72.40%, तमिलनाडु में 61.52%, उत्तर प्रदेश में 58.12% और पश्चिम बंगाल में 75.27% मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक असम में 73.32%, बिहार में 58.14%, छत्तीसगढ़ में 68.70%, जम्मू-कश्मीर में 43.37%, कर्नाटक में 61.80%, महाराष्ट्र में 55.37% मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र में 46.63%, तमिलनाडु में 52.02%, ओडिशा में 53%, मणिपुर में 67.5%, उत्तर प्रदेश में 50.39%, छत्तीसगढ़ में 59.72% और कर्नाटक में 49.26% मतदान हुआ था.