संगम नगरी के नाम से प्रसिद्द इलाहाबाद का एक गांव घूरपुर में जसरा ब्लॉक का कंजासा गांव इस अनोखी वजह का गवाह बना है। आपको बता दें कि यहा का हर शख्स एक ही दिन पैदा हुआ है। आपको सुनने में शायद अजीब सा लगे, लेकिन इस गांव में हर शख्स का जन्म एक ही दिन हुआ है। इस गांव में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग रहते है और सभी का जन्म 1 जनवरी को हुआ है।
जिससे पहले की आप सोच में पड़े आपको बता दें कि इस गांव में कोई कुदरत का करिश्मा नहीं बल्कि इंसान की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। आपको पता ही होगा कि सरकार ने हर योजना के लिए आधार कार्ड को जरूरी बना दिया है। ऐसे में हर किसी के लिए आधार कार्ड बनाना जरूरी है। इसी वजह से यहां के हर शख्स ने आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराया था। जब उन्हें उनके आधार कार्ड मिले तो सभी की जन्मतिथि एक ही थी। आधार कार्ड के अनुसार सभी ग्रामवासियों का जन्म एक ही दिन यानि 1 जनवरी को ही पैदा हुए थे।
इस मामले की जानकारी तब लगी जब गांव के ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में राज्य सरकार पढ़ने वाले छात्रों के बारे सही जानकारी के लिए आधार कार्ड नंबर का रजिस्ट्रेशन करवा रही है। इसी के तहत स्कूल टीचर जब गांव में हर छात्र के आधार नंबर की एंट्री के लिए पहुंचीं तो पता चला कि यहां तो सभी एक ही दिन पैदा हुए हैं। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डीएस पाण्डेय का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही यहां पर एजेंसी को तलब करके नए कार्ड जारी करा देंगे।