Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

मोदी राज में बेरोजगार युवाओं के सपने होगें पूरे, मोदी सरकार का यह ख़ास प्लान

by | Jul 4, 2025

मोदी राज में बेरोजगार युवाओं के सपने अब पूरे होने वाले हैं. मोदी सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, जिसे देखते हुए अच्छे दिन के अपने वादों को पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर है. पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि कैबिनेट को भेजे जाने वाले सभी प्रस्तावों में यह जानकारी जरूर दी जाए कि उन प्रस्तावों पर अमल करने से रोजगार के कितने अवसर आएंगे।

दरअसल 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने युवाओं को 1 करोड़ रोजगार के अवसर देने का वादा किया था. हालांकि, बीते तीन सालों में रोजगार देने के मामले में मोदी सरकार का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जिस भी प्रस्ताव के साथ कुछ खर्च जुड़ा होगा, उससे देश में रोजगार निर्माण होना ही चाहिए और ऐसे प्रस्ताव के साथ जॉब्स एस्टिमेट दिया जाना चाहिए. सीतारमण ने बताया, की जब भी कोई प्रस्ताव चर्चा के लिए आता है तो प्रधानमंत्री कैबिनेट बैठक में पूछते हैं कि रोजगार के कितने मौके बनेंगे।

बेरोजगारी दूर करने का ख़ास ऐक्शन प्लान आर्थिक वृद्धि के साथ रोजगार के मौके बनने की रफ्तार बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने तीन साल का एक ऐक्शन प्लान पेश किया है, जिसमें विभिन्न सेक्टरों में रोजगार सृजित करने की बात सामने आई है. सीआईआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2012 से 2016 के बीच भारत में रोजगार के 1.46 करोड़ अवसर आए थे. मतलब हर साल 36.5 लाख अवसर. कामकाजी उम्र वाले लोगों की संख्या में 8.41 करोड़ का इजाफा हुआ, लेकिन वास्तिक श्रम बल में बढ़ोतरी केवल 2.01 करोड़ रही। कामकाजी उम्र वाली आबादी का 24 प्रतिशत हिस्सा श्रम बल में जुड़ा, जबकि 76 प्रतिशत हिस्सा इससे वंचित रहा।

हर महीने15 लाख लोगों का जॉब मार्केट में प्रवेश क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 लाख से ज्यादा लोग हर महीने देश के जॉब मार्केट में रोजगार तलाशने आते हैं. वहीं, मानव श्रम पर निर्भरता घटाने वाले ऑटोमेशन के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है. सरकार ज्यादा रोजगार पैदा करना चाहती है ताकि आमदनी बढ़े और लाखों लोग गरीबी के जाल से बाहर निकलें. सरकार अपनी मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी की भी समीक्षा कर रही है ताकि उसे रोजगार निर्माण के उद्देश्य के मुताबिक बदला जा सके. आबादी में युवाओं की अधिक संख्या से ग्रोथ में होने वाली बढ़ोतरी अगले 5 वर्षों में उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगी क्योंकि तब तक कामकाजी उम्र वाले लोगों की संख्या में ठहराव आ चुका होगा. ऐसे में कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देना जरूरी हो गया है।

Recent Posts

IAS बनने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की श्रीधन्या

शुक्रवार को UPSC ने केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के नतीजे घोषित किए थे। UPSC में इस बार कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। वहीं, वायनाड की श्रीधन्या सुरेश यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला...

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित, 50 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन

By Maeeshat News  यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित हो गया है। नंदिनी के आर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा स्थान जबकि गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम में 1099 लोगों ने UPSC क्वालिफाई कर लिया है।...

उत्तर प्रदेश के 88.57 लाख बच्चों को कौन करेगा टीकाकरण …??

By Maeeshat News प्रदेश के बच्चों को जेई की गंभीर बिमारी से बचाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टोलफ्री नम्बर व वेव साइट का उद्घाटन किया । जेई जैसी गंभीर बिमारियों की रोकथाम के...

हिंदी में होगा इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू…

शायद ऐसा पहली बार होगा कि इंजीनियरिंग को हिंदी में पढ़ाया जाएगा. मध्‍य प्रदेश में इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. ये नया सत्र इसी साल से आरंभ होगा. छात्रों को छूट होगी कि वे पढ़ाई के माध्‍यम को अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक को चुन सकेंगे. एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस...