देश की सबसे हाईप्रोफाइल और सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जेल के नबीर नाम के एक कैदी ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जेल अधीक्षक राजेश चौहान की शिकायत की है. नबीर ने उसकी पीठ पर ‘ओम’ गोदने का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कैदी के वकील ने बताया कि जेल के बैरक में इंडक्शन चूल्हा काम नहीं कर रहा था. नबीर ने जब इसकी शिकायत की तो जेल अधीक्षक राजेश चौहान ने उसे बुरी तरह से पीटा और उसकी पीठ पर मेटल के जरिए ओम का निशान बना दिया.
आरोप है कि जेल प्रशासन ने युवक को दो दिन तक जबरन भूखा-प्यासा रखा और उसे उपवास कराया. शिकायत में कहा गया कि युवक से कहा गया कि उसने नवरात्रि का व्रत रख लिया है और अब वह हिंदू है.