Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

मीरवाइज फारूक ने अपनी रिहाई के लिए बॉन्ड पर किये हस्ताक्षर

by | Jul 4, 2025

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारूक के अलावा चार अन्य कश्मीरी नेताओं को जमानत का बॉन्ड भरा कर रिहा कर दिया गया है।

मीरवाईज मौलवी उमर फारुक के अलावा नेशनल कांफ्रेंस के दो पूर्व विधायक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स कांफ्रेंस से जुड़े दो नेताओं ने राज्य प्रशासन को बॉन्ड लिखकर दिया है कि वह अपनी रिहाई के बाद कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे घाटी का माहौल बिगड़े।

इसके अलावा इन सभी नेताओं ने ये भी कहा है कि, यदि इन्हें रिहा किया जाता है तो सब आगे से किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि अगर किसी व्यक्ति को सीआरपीसी की अनुच्छेद 107 के तहत हिरासत में लिया जाता है तो उसे एक बॉन्ड साइन करना पड़ता है। और बॉन्ड साईन करने के बाद भी वह व्यक्ति उस बॉन्ड का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसमें व्यक्ति की गिरफ्तारी भी शामिल है।

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म किए जाने के बाद घाटी के प्रमुख नेताओं व अलग अलग राजनैतिक संगठनों के लोगों को ऐहतियातन हिरासत में ले लिया गया था।

फिलहाल सेंटूर सबाईडरी जेल में लगभग तीन दर्जन राजनीतिक नेता व सामाजिक कार्येकर्ता हिरासत में हैं। हिरासत में लिए गए लोगों में शाह फैसल, सज्जाद गनी लोन, वहीद उर रहमान पारा, निजामदीन बट, खुर्शीद आलम,यासिर रेशी,मोहम्मद खलील बंड ,अली मोहम्मद सागर,मुबारक गुल सरीखे वगेरह शामिल हैं। अलबत्ता, इनमें से किसी नेता ने अभी तक अपनी रिहाई के लिए बॉन्ड नहीं भरा है।

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

आज़म खान की स्वर्गीय मां पर 420 का केस हुआ दर्ज

रामपुर: समाजवादी पार्दी  के सांसद आज़म खान  की मुश्किलें कम ही नही हो रही हैं। अब उनकी स्वर्गीय मां पर भी 420 का केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आज़म की मां पर धारा 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा किया गया है। इससे पहले...

जम्मू कश्मीर में बनाया जा रहा है खौफ का माहौल

जम्मू कश्मीर: भारत प्रशासित कश्मीर में बीते कई घंटों से हलचल बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। सरकार की ओर से घाटी में मौजूद तमाम पर्यटकों और अमरनाथ यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने की सूचना जारी की गई। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा...

बाबरी मध्यस्थता फेल होने पर अफसोस: जमीयत उलेमा हिन्द

अयोध्या विवाद  हिन्दुस्तान का एक अहम मुद्दा है,इस पर बिना किसी भेदभाव के सिर्फ कानूनी तौर पर फैसला होना चाहिए :- मौलाना अरशद मदनी (अध्यक्ष, जमीयत उलेमा हिन्द) नई दिल्ली : अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद में मध्यस्थता विफल रही है। अब इस मामले में 6 अगस्त से...