Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

भोपाल में जिस विवादित धर्मस्थल को लेकर सांप्रदायिक तनाव

by | Jul 4, 2025

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस विवादित धर्मस्थल को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था, वह मस्जिद न होकर पुराने किले का दरवाजा है। इसकी पुष्टि स्वयं भोपाल प्रशासन ने की है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था और दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए थे। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हलका लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पत्रकारों को भी अपने साथ ले गए और उन्हें हकीकत से रूबरू कराया।

यह है असलियत : विशेषज्ञों का मानना है कि हमीदिया अस्पताल परिसर के जिस हिस्से को मस्जिद बताकर नमाज पढ़ने की जिद की जा रही है, दरअसल वह स्थान फतेहगढ़ किले का पुराना दरवाजा है। इतना ही नहीं इसके दरवाजे पर प्रथम विश्वयुद्ध में जाने वाले सिपाहियों की स्मृति में शिलालेख भी लगा है।

इससे साफ है कि 1919 में प्रथम विश्वयुद्ध के लिए यहीं से 994 सिपाहियों को रवाना किया गया था। इस युद्ध 36 सिपाहियों ने अपनी जान गंवा दी थी। उनकी याद में अंग्रेजी भाषा में लिखा ये शिलालेख है।

यहां से शुरू हुआ विवाद : हमीदिया अस्पताल के विस्तार में पुरानी इमारत को तोड़ने के दौरान यह दरवाजा सामने आया था। मुस्लिम समुदाय के लोग यहां नमाज पढ़ने की जिद कर रहे हैं। साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने भी पास के मंदिर में पूजा करने की जिद की। इसके कारण विवाद और इसने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से वहां तनाव की स्थिति थी। शाम को कुछ लोग वहां आरती करने गए तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया और वहां से हटा दिया। इधर दूसरे समुदाय के लोग भी वहां जमा हो गए मामला बढ़ता देख एक बार फिर से मौके पर ज़िला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...