Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

भारत में हर 10 में से 3 व्यक्ति गरीब : रंगराजन समिति

by | Jul 4, 2025

नई दिल्ली: पूर्व पीएमईएसी चेयरमैन सी. रंगराजन की अध्यक्षता वाली एक समिति ने देश में गरीबी के स्तर के तेंदुलकर समिति के आकलन को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में 2011-12 में आबादी में गरीबों का अनुपात कहीं ज्यादा था और 29.5 फीसदी लोग गरीबी की रेखा के नीचे थे। रंगराजन समिति के अनुसार, देश में हर 10 में से 3 व्यक्ति गरीब है।

योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को सौंपी गई रिपोर्ट में रंगराजन समिति ने सिफारिश की है कि शहरों में प्रतिदिन 47 रुपये से कम खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, जबकि तेंदुलकर समिति ने प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 33 रुपये का पैमाना निर्धारित किया था।

रंगराजन समिति के अनुमानों के अनुसार, 2009-10 में 38.2 फीसदी आबादी गरीब थी, जो 2011-12 में घटकर 29.5 फीसदी पर आ गई। इसके उलट तेंदुलकर समिति ने कहा था कि 2009-10 में गरीबों की आबादी 29.8 प्रतिशत थी, जो 2011-12 में घटकर 21.9 फीसदी रह गई।

सितंबर, 2011 में तेंदुलकर समिति के अनुमानों की भारी आलोचना हुई थी। उस समय, इन अनुमानों के आधार पर सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में कहा गया था कि शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति रोजाना 33 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति रोजाना 27 रुपये खर्च करने वाले परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर समझा जाए।

Recent Posts

‘रूह अफजा’ हुआ बाजार से गायब

गर्मियों में हर घर हर परिवार की पसंद ‘रूह अफजा’ इस बार बाजार से गायब है. इस बार गर्मी दस्तक दे चुकी है और रूह अफजा की कहीं कोई खबर नहीं है. खबरों कि माने तो रूह अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के मालिकों के बीच आपसी विवाद की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि कंपनी...

केरल में नए फ़ैसले का बीफ़ कारोबारियों पर कोई असर नहीं

By Maeeshat News  केंद्र सरकार ने जहां जानवरों की कटाई के लिए कड़े नियम बनाए हैं। वहीं, शनिवार को केरल के गोमांस विक्रेताओं के कारोबार पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला और अपने पसंदीदा खाद्य पदार्थ को खरीदने के लिए हमेशा की तरह लोगों की भारी भीड़ देखी गई। उधर,...

गायों की हत्या पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

By Maeeshat News  गायों की हत्या पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्रालय ने पूरे भारत में मांस कारोबार के लिए गाय सहित मवेशियों की हत्या और इस मकसद से उनकी बिक्री पर रोक लगा दी है। अब सिर्फ खेती के उद्देश्य से ही गोवंश की खरीद-फरोख्त...

अब पहली बार भारत करेगा आम का निर्यात

By Maeeshat News  भारत पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया को आम निर्यात करने जा रहा है। हालांकि, यह तभी संभव है जब भारतीय आम वहां के जैवसुरक्षा मानकों पर खरे उतरें। ऐसा होने पर इस सीजन में भारत के आम निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जाता है कि वर्ष 2016-17 में भारत ने...