By Maeeshat News
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जहां चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच गहमागहमी चल रही है वही भाजपा चुनाव के आखरी चरण में ज्यादा सक्रिय नज़र आने लगी है। यही कारण है की छठे और सातवें चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है।
जिसमें बीजेपी ने बुर्का पहनकर वोट डालने वाली महिलाओं पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को खत लिखकर बोगस वोटिंग का अंदेशा जताया है। पार्टी ने ऐसे वोटरों की सही तरीके से जांच कराने को कहा है। बीजेपी ने मांग की है कि आयोग को इसे संज्ञान में लेते हुए जांच के इंतजाम सख्त करें और महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए।
पार्टी के मुताबिक, बुर्कानशीं महिलाओं के वोटर आईडी की चेकिंग और फर्जी मतदान को रोकने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। बीजेपी ने मऊ और बलिया के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की लिस्ट आयोग को भेजते हुए कहा है कि इन इलाकों में बिना अर्धसैनिक बलों के निष्पक्ष चुनाव मुमकिन नहीं है।