‘मिशन-2019′ के लिए भाजपा ने सोमवार को संकल्प पत्र जारी किया। इसमें किसानों, व्यापारियों, युवाओं और गरीबों से कई बड़े वादों के साथ भारत का संकल्प व्यक्त किया गया। किसानों, छोटे दुकानदारों को पेंशन देने से लेकर राममंदिर-राष्ट्रवाद पर आगे बढ़ने का इरादा जताया।
भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष नेतृत्व के साथ 50 पेज का संकल्पपत्र जारी किया। उन्होंने कहा देश को समृद्ध बनाने, लोगों को सशक्त करने के लिए ‘एक मिशन, एक दिशा’ को लेकर आगे बढ़ेंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि करीब छह करोड़ लोगों की राय से बने इस संकल्प पत्र में भारत के ‘मन की बात’ समाहित की गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, हम सिर्फ घोषणा करने नहीं आए हैं बल्कि लोगों को संकल्प का भरोसा देने आए हैं।
संकल्प पत्र की बात करें तो इसमें 2024 तक हर घर को पानी देने के लिए ‘जल शक्ति’ नाम से मंत्रालय बनाने का वादा किया गया। बुनियादी ढांचे के विकास पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की बात भी कही गई है।
जहाँ कांग्रेस के घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 में बदलाव नहीं करने की घोषणा की है वही भाजपा ने अनुच्छेद 370 समाप्त करने की घोषणा को शामिल किया है। साथ ही भाजपा ने जीएसटी को बेहतर बनाने और टैक्स क्षमताओं पर ध्यान देंगे, छोटे दुकानदारों को पेंशन, बिना गारंटर 50 लाख तक कर्ज, किसान बजट लाएंगे, कर्ज न दे पाए तो आपराधिक केस नहीं, एक लाख तक कर्ज पर ब्याज नहीं,6000 रुपये सालाना जैसे वादों को संकल्प-पत्र में जगह दी है।