Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

बिहार चुनाव: जीतनराम मांझी का भगवा चोला

by | Jul 4, 2025

Jitan ram

सिद्धांत मोहन,

पटना/ नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव के संभावित समय का ऐलान होते ही अब सारी रणनीतियां रंग दिखाने लगी हैं. पुराने समीकरण, जो अब तक सिर्फ क़यास तक ही सीमित थे, पूरे पुख्ता रूप में सामने आने लगे हैं.

ऐसे में अब कयासों को सबसे पहले विराम देने का काम बिहार के अपदस्थ मुख्यमंत्री और चुनाव के बाद तथाकथित महादलित मूवमेंट के झंडाबरदार जीतनराम मांझी ने भगवा चोला ओढ़ लिया है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह से कई मुलाकातों और भाजपा के बिहार प्रकोष्ठ की तरफ से आ रहे बयानों के बाद से यह तय हो चुका था कि मांझी अपनी डूबती नाव को सम्हालने के लिए बड़ा सांगठनिक फेरबदल कर सकते हैं.

लेकिन बीते कल को अमित शाह से मुलाक़ात के बाद यह घोषणा सामने आ गयी कि जीतनराम मांझी एनडीए को समर्थन देंगे. ऐसे में यह साफ़ है कि बिहार में भाजपा उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक्समता पार्टी, रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी और जीतनराम मांझी की हिन्दुतान आवाम मोर्चा के भरोसे लालू-नीतीश गठजोड़ को नाकाम करने के प्रयास में जुटेगी.

मीटिंग के बाद प्रेस से बातचीत में जीतनराम मांझी ने कहा, ‘बिहार की जनता इस गठबंधन (लालू-नीतीश) को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी. 16 जून को हमारी पार्टी के नेताओं की मीटिंग में रणनीति पर विचार होगा. हमें लालू-नीतीश गठबंधन को सफल होने से रोकने के लिए पूरी ताकत से लड़ना होगा.’

मांझी ने यह जानकारी दी कि बिहार में मिलकर चुनाव लड़ने पर दोनों दल एक हुए हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो 50 सीटों की मांग कर रहे मांझी को भाजपा 25-30 सीटें देना चाह रही है.

इस वक़्त बिहार में लगभग 22 फीसद मत महादलितों का है. इस वोटबैंक को साधने के लिए भाजपा जीतनराम मांझी का सहारा ले रही है. लेकिन यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल(यूनाईटेड) का एक व्यापक आधार यह वोटबैंक रहा है. जदयू के लालू यादव से जुड़ने के बाद भाजपा-मांझी के गठजोड़ को सरकार के निर्माण के लिए बहुत मेहनत करनी होगी.

मांझी का भाजपा के साथ जाना एक बड़ा मुद्दा हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लालू यादव द्वारा जीतनराम मांझी को साधे जाने के प्रयासों की खबरें भी सामने आ रही थीं. नीतीश कुमार भी जानते हैं कि मांझी की इस खेमेबंदी से वोटों का बंटवारा होगा, ऐसे में उन्हें एक अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है. अब दलित वोटों को साधने के लिए नीतीश-लालू को नयी रणनीति पर कार्य करना होगा.

मांझी बिहार की राजनीति के आवारा पतंग सरीखे हैं. उनकी डोर साधे रखना कठिन काम है. भाजपा को उनकी तल्खी याद रखनी होगी, जो उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान दिखाई थी. मांझी ने कहा भी है कि उनकी तैयारी सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने की है, लेकिन वे पहले अपनी कोर कमेटी की मीटिंग में फैसला लेंगे. ऐसे में भाजपा के लिए मांझी ख़ुशी और शंका दोनों का विषय हैं.

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...