Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

बाज़ार में योगी आम मिले तो चौंकने की ज़रूरत नहीं…

by | Jul 4, 2025

By Maeeshat News 

कलीमुल्लाह के बगान में इस बार आम की एक नयी किस्म तैयार हुई है। इस आम को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम पर रखा है। उन्होंने इस आम को योगी नाम दिया है। तीन साल पहले हाजी कलीमुल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर एक आम तैयार किया था।

वैसे, कलीमुल्लाह के बारे में ये बात पहले से ही फेमस है कि वे अपने बाग़ के आमों को फेमस हस्तियों के नाम की संज्ञा देते रहे हैं। यूपी के मलिहाबाद में उनके आमों का बाग़ है और अक्सर वह अपने आमों का नामकरण प्रसिद्द हस्तियों के नाम पर करते आये हैं।

74 साल के पद्म श्री हाजी कलीमुल्लाह आम की इस किस्म को लेकर काफी उत्सुक है। खास बात ये है कि कलीमुल्लाह ने आम की इस वैरायटी को खुद विकसित नहीं किया है, बल्कि आम की ये नयी फसल उनके बगीचे में खुद बखुद पैदा हो गयी है। कलीमुल्लाह का कहना है कि संभावना ये हैं कि ये आम करेला और दशहरी के संकर से पैदा हुई है।

कलीमुल्लाह ने मीडिया सूत्रों से कहा कि योगी आम पतला, लंबा और दिखने में बेहद सुंदर है, अगर आप इसे एक बार देखेंगे तो बिना तारीफ किये नहीं रह सकेंगे। लेकिन ये नस्ल किन आमों आमों के क्रॉस ब्रीडिंग से पैदा हुई है, इस बात की सही जानकारी उन्हें भी नहीं है। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कुछ लोग मेरे बगीचे में घुमने जाए और उन्होंने अलग तरीके से दिखने वाली इन आमों के बारे में पूछा, तो मैने कहा कि हो सकता है ये आम प्राकृतिक रुप से पैदा हुए हैं, उन्होंने आम की इस किस्म को योगी रखने को कहा, तो मैने इसका नाम योगी आम रख दिया।

हाजी कलीमुल्लाह का कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनके नाम पर वे अपने आमों का नामकरण योगी आम करेंगे।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस आम के स्वाद और खुशबू का पता नहीं चल पाया है। हालांकि उन्होंने बताया कि दशहरी का संकर होने की वजह से इस आम का स्वाद निश्चित रुप से अच्छा होगा, उन्होंने कहा कि इस आम को पकने में अभी महीने भर का वक्त लगेगा।

इस बीच कलीमुल्लाह के बगीचे में मोदी मैंगो का जलवा कायम है, और इस बार भी कई मोदी मैंगो पेड़ पर लगे हैं। कलीमुल्लाह के मुताबिक स्वाद और आकार में मोदी आम बेमिसाल है। बता दें कि मोदी आम कोलकाता के हुस्न-ए-आरा और लखनऊ के दशहरी आम के क्रॉस ब्रिडिंग से बना है।

Recent Posts

कैलाश सत्याैर्थी शुरू कर रहे हैं देशव्यापी आंदोलन

नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त : नोबल शांति पुरस्‍कार विजेता श्री कैलाश सत्‍यार्थी देश भर में बाल तस्‍करी और बाल यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई का प्रसार करने के लिए ऐतिहासिक भारत यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। यह यात्रा 'सुरक्षत बचपन-सुरक्षत भारत’ के प्रति उनके विश्वास का प्रतीक है।...

‘आप’ की अनोखी दावत, मोदी सरकार की नाकामी पर रखे व्यंजनों के नाम

"एक ओर जहां मोदी सरकार सत्ता में तीन साल पूरे होने का जश्न मना रही है। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने एक अनोखे तरीके का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को किसी मंत्री या नेता के घर के सामने नहीं बल्कि एक दावत के दौरान किया गया। इस खास दावत में मोदी की नाकामी पर व्यंजनों...

मोदी के विरोध में कांग्रेसियों ने सरेआम काटी गाय

By Maeeshat News  नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी हरकत की है, जिसका आने वाले वक्त में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने काटने के लिए गाय समेत दूसरे पशुओं को बेचने पर पाबंदी लगा दी है, जिसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध हो रहा...

उत्तर प्रदेश में मदरसों के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

By Maeeshat News  अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं में जमकर खेल चल रहा है। जिले में मदरसा संचालन में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विभागीय सांठगांठ के चलते मदरसा संचालक जमकर धन का बंदरबांट कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मदरसा...