शाहिद अंसारी न्यूज़ एक्सप्रेस
मुंबई- मुंबई के वडाला टी.टी पुलिस स्टेशन के एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो मेडिकल बीमा क्लेम करने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर देता था और बीमा कंपनी को गुमराह करता था. गिरफ्तार इस डॉक्टर का नाम अर्जुन राजपुत है. ज्ञात हो कि बजाज अलियांस नामक बीमा कंपनी के लीगल एडवाइजर ने शिकायत की थी कि इनके पास मेडिकल के फर्जी बिल और सर्टिफिकेट आये है. जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर इस गोरखधंधे को बेनकाब किया है. पुलिस ने जांच के बाद एक बीमा होल्डर को भी गिरफ्तार किया है. जिसका नाम मनोज सामदानी है. पुलिस ने अर्जुन से पूछताछ के बाद दो दलालो को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार दोनों दलालो के नाम रविंद्र घोलप और दीपक वाघमारे है. खास बात यह है कि ये लोग बिना अस्पताल में भर्ती किये बिल और दवाई का बिल बनाकर देते थे और फिर बीमा कंपनी को क्लेम करते थे. पुलिस को शक है कि इस मामले में और लोगो की भी गिरफ्तारी हो सकती है. बहरहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है