Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

प्रधानमंत्री ने कोसी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सहायता के निर्देश दिए

by | Jul 4, 2025

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति प्रयासों में समन्वय करेगी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कोसी बाढ़ की स्थिति पर चिंता प्रकट की है तथा निर्देश दिए हैं कि सभी संभव सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
कैबिनेट सचिव श्री अजित सेठ ने कल दोपहर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की तीन आपात बैठकों की अध्यक्षता की। दो बैठकें कल आयोजित की गई। एक बैठक आज सुबह हुई तथा एक और बैठक आज शाम को होगी।
कैबिनेट सचिव राज्य के मुख्य सचिव के साथ निरंतर और सीधे संपर्क में हैं। संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए निम्नलिखित प्रयास किए गए हैं:-
बिहार राज्य अधिकारियों ने अब तक 44,000 लोगों को निकाला है। राज्य प्रशासन से इस प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया गया है। 107 शिविर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 30 पशु शिविर स्थापित किए गए हैं।
आरंभिक आकलन करने के लिए 6 व्यक्तियों की लघु आकलन टीम कल रात नेपाल पहुंच गई जिसमें 2 सीडब्ल्यूसी, 2 एनडीआरएफ, 1 भारतीय सेना और 1 जीएसआई का व्यक्ति है।
केंद्रीय जल आयोग पानी अचानक छोड़े जाने के संभावित असर का आकलन करने के लिए कम्प्यूटर से अभ्यास कर रहा है।
अब तक छोड़ा गया पानी चिंताजनक नहीं है। लेकिन यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि पानी का प्रवाह अचानक कब बढ़ेगा। सीडब्ल्यूसी परामर्श जारी कर रही है।
एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के 8 दल पहले ही तैनात कर दिए गए हैं।
7 और दल तैनात की जाएंगी जिनमें से 4 पहुंच चुकी हैं और 3 रास्ते में हैं। 5 और दल तैयार रखे गए हैं।
एनडीआरएफ फाइबर नौकाओं सहित नौकाएं ले जा रहा है।

सेना/वायु सेना
1 समग्र कॉलम सुपौल और एक सहरसा पहुंच गई है। 3 और कॉलम सुकना से कटिहार ले जाई गई हैं।
1 इंजीनियरिंग टास्क फोर्स (ईटीएफ) दानापुर पहुंच गई है, 2 और ईटीएफ भेजी जा रही हैं।
लोगों तथा संचार उपकरणों को पूर्णिया ले जाने के लिए 1 एएन-32 विमान दिल्ली से आगरा पहुंच गया है तथा 1 और आगरा में तैयार रखा गया है।
गोरखपुर, बगडोगरा और बैरकपुर में एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं।
2 चेतक और 4 एमआई – 17 बिहटा (पटना के निकट) भी भेजे गए हैं।
नौसेना के गोताखोर दल तैयार रखे गए हैं।
चिकित्सा सहायता
करीब 1600 घंटे पर 1 सी-17 विमान पटना के जाना है जिसमें मेडिकल टीम है। इस टीम में 25 व्यक्ति (2 चिकित्सा अधिकारी, 1 निवारक औषधि विशेषज्ञ और एक मेडिकल विशेषज्ञ ) शामिल हैं। विमान में 30 मिलियन टन सामान (स्ट्रेचर इत्यादि ) है।
भारत सरकार के दिल्ली स्थित अस्पतालों से 20 डाूक्टर भी इस विमान में जा रहे हैं।
संचार
भारत सरकार ने बिहार की राज्य सरकार को कल रात 15 सेटेलाइट फोन दिए। एनडीआरएफ टीम भी सेटेलाइट फोन ले जा रही हैं।
अंतरिक्ष विभाग भी उपग्रह से जानकारी प्राप्त करेगा और कल से उपलब्ध करानी शुरू करेगा।
अनाज
खाद्य विभाग से पूरी सहायता देने के लिए कहा गया है।
प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में पर्याप्त अनाज उपलब्ध है

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...