Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को एक अरब डॉलर की रियायती कर्ज सुविधा देने की घोषणा की

by | Jul 4, 2025

काठमांडू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेपाल को 10,000 करोड़ नेपाली रुपये की रियायती कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की और पनबिजली की अपार संभावनाओं वाले चौतरफा जमीनी सीमाओं से घिरे इस देश के विकास के लिए हिट (एचआईटी) फार्मूले का प्रस्ताव किया।

नेपाल की संविधान सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ‘भारत ने नेपाल को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10,000 करोड़ नेपाली रुपये (एक अरब डॉलर) की रियायती कर्ज सुविधा देने का फैसला किया है।’

मोदी पिछले 17 साल में नेपाल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा ‘यह राशि भारत द्वारा नेपाल को पहले दी गई सहायता से अलग होगी।’

नेपाल के लिए आदर्श-विकास के फार्मूले का प्रस्ताव करते हुए मोदी ने कहा ‘मैं नेपाल को ‘हिट’ करना चाहता हूं।’ इस पर सांसदों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया।

अपनी ‘हिट’ रणनीति के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए मोदी ने कहा कि उनके शब्दकोष के मुताबिक हिट का अर्थ है – एच : हाइवेज (राजमार्ग), आई: आईवेज (सूचनामार्ग) और टी से मतलब है ट्रांसवेज (पारगमन मार्ग)। उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से इन तीनों के जरिए देश के तीव्र विकास का रास्ता तैयार होगा और भारत जल्द से जल्द यह तोहफा प्रदान करना चाहता है।

इससे पहले भारत ने भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) के जरिए नेपाल को 25 करोड़ डॉलर की कर्ज सुविधा प्रदान की थी। नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यहां की प्राथमिकता के अनुसार नए अनुदान का उपयोग बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।

यह दूसरा मौका है, जबकि कोई विदेशी नेता नेपाली संविधान सभा को संबोधित कर रहा है। इससे पहले 1990 में तत्कालीन जर्मन चांसलर हेलमट कोल ने संविधान सभा में मुख्य भाषण दिया था।

Recent Posts

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनसेवा सहकारी क्रेडिट सोसायटी का सम्मान,

कोऑपरेटिव बैंकिंग सेवाओं के अनुमोदन के साथ स्वर्ण पदक से सम्मानित मुंबई: '' जनसेवा सहकारी क्रेडिट सोसायटी जो गैर ब्याज आधारित काम करने वाला एकमात्र वित्तीय संस्था है जिसने 1,91000 मूल निवेश से अपना काम शुरू किया था लेकिन केवल सात साल की अवधि में पिछले साल 224 करोड़...

हदों को तोड़ती “लिपस्टिक अंडर माई बुर्का”

जावेद अनीस बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में दर्शकों से अपना दिमाग सिनेमा हाल से बाहर छोड़ देने की मांग करती हैं लेकिन “लिपस्टिक अंडर माई बुर्का” साल भर में रिलीज हुई उन चुनिन्दा फिल्मों में से हैं जो आपसे मनोरंजन के साथ–साथ सोचने की भी मांग करती है. हमारे समाज में मर्द ही...

कुपोषण पर “श्वेत पत्र” का क्या हुआ ?

जावेद अनीस, मध्य प्रदेश के लिये कुपोषण एक ऐसा कलंकहै जो पानी कि तरह पैसा बहा देने के बाद भी नहीं धुला है पिछले साल करीब एक दशक बाद  कुपोषण की भयावह स्थिति एक बार फिर सुर्खियाँ बनीं थीं. विपक्षी दलों ने इसे राज्य सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और असफलता बताकर घेरा था...

मालेगांव निगम चुनाव: मुस्लिम और कमल चिह्न, ओवैसी की पार्टी ने 7 सीटों पर लहराया जीत

By Maeeshat News  भारत की राजनीति आज जिस मुकाम पर है और आगे जहां जाने वाली है उसमें महाराष्ट्र के मालेगांव की नगर पालिका का चुनाव हकीकत बयां करता है. भाजपा ने प्रचार किया हुआ है कि तीन तलाक से मुस्लिम महिलाएं भाजपा की दिवानी हो रही हैं. यूपी के चुनाव के वक्त लखनऊ में...