लोकसभा चुनाव में जहां राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है वहीं पूर्व नौकरशाहों की खेमेबाजी भी दिख रही है। पूर्व नौकरशाहों के एक ग्रुप ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जानबूझकर चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है।
वहीं अब इस पत्र को निशाना बनाते हुए एक दूसरा पत्र राष्ट्रपति को भेजा गया है। इस पत्र को भेजने वाले भी पूर्व आईएएस, पूर्व आईपीएस, पूर्व आईएफएस और सेना के पूर्व अधिकारी हैं।
दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर आर एस गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व नौकरशाहों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के समर्थन में एक पत्र सौंपा।
पत्र में कहा गया है कि चुनाव आयोग बेहतर तरीके से काम कर रहा है और देश में कुछ लोग अपने फायदे के लिए चुनाव आयोग के काम करने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। अब जो पत्र दिया गया है उसमें नमो टीवी पर सफाई दी गई है। लिखा है कि नमो टीवी, टीवी चैनल नहीं है इसलिए उसे लाइसेंस की जरूरत नहीं है।