Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

पुणे लैंडस्लाइड हादसे में 23 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

by | Jul 4, 2025

महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 160 से अधि‍क लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मालिन में हादसे के बाद से ही बचावकर्मी पत्थरों और गारे के विशाल मलबे से जिंदा बचे लोगों और शवों की तलाश कर रहे हैं.
घटनास्थल के निकट मांचर तालुका में स्थापित आपात नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के बावजूद एनडीआरएफ के जवानों ने मलबे से 15 शव निकाल लिए हैं. इसके साथ ही 15 अन्य को जीवित निकाला गया है. घायलों को नजदीकी सरकारी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती करवाया गया है. मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने बताया कि बुधवार सुबह एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने से 44 मकान उसके नीचे दब गए. समझा जाता है कि इन मकानों में रहने वाले 160 लोग मलबे के तले दबे हो सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस आपदा के शिकार मालिन गांव का दौरा करेंगे. जिले के अंबेगांव तालुका का यह गांव जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर की दूरी पर है. अपनी यात्रा के दौरान गृह मंत्री प्रभावित लोगों से मिलेंगे और बचाव अभियान का मुआइना करेंगे. उम्मीद है कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनाथ सिंह से हादसे के बारे में बात की है. पीएम से मुलाकात के बाद सिंह पुणे के लिए रवाना हुए. कुछ अन्य मंत्रियों के अलावा चव्हाण और उनके डिप्टी अजित पवार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. पुणे के कलक्टर सौरव राव ने बताया कि मलबा हटाने के लिए विशाल मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन बचावकर्मी इनका इस्तेमाल बहुत धीरे और सावधानी से कर रहे हैं ताकि मलबे में फंसे किसी जीवित व्यक्ति को चोट न लगे.

स्थानीय लोग भी कर रहे मदद
घटनास्थल पर आसपास के इलाकों के बहुत से लोग जमा हो गए हैं और वह गिरे हुए पेड़ों और पत्थरों को हाथों से हटाकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 300 कर्मियों के राहत प्रयासों में मदद कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार बहुत से जानवर और एक मंदिर भी मलबे में दब गए हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण संचार की लाइनें बाधित हो गई हैं, जिन्हें बहाल करने की कोशिश की जा रही है. बचावकर्मी बिना रूके मलबा हटाने के काम में लगे हैं ताकि अंधेरा होने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीवित निकाला जा सके, वहीं रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...